/mayapuri/media/post_banners/75649f5b11380457d06f16c681690a65179d255090b32dc6bec396096b6b7d19.jpg)
Kapil Sharma Zwigato Trailer Release: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगेटो' (Zwigato) को लेकर सुर्खियों में हैं. आज यानी 1 मार्च 2023 को कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगेटो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कपिल शर्मा की इस फिल्म का ये ट्रेलर (Zwigato Trailer)सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में कपिल शर्मा बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
'ज्विगाटो' के ट्रेलर में दिखा कपिल का अलग अवतार (Zwigato Trailer)
/mayapuri/media/post_attachments/17ba91cd75852005c28efd4ff9afd19a44a077812fd67566a0712d5c78c86429.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2629d253ca37435b6fe507528bc22052837a53297edcf06ea969de098ad57540.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/75936c2cedbd95bff1c92234ee80e62ca7fb5bcba41fb08773ace76008477cbf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/67d0552973e7cd9af35fdd1dee8a9a18dc2ae3065b4c0dd7bf4e0023cb51653a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3d700303b08cd813e576ccadff607eddb80091d28144d62ef27752f4ecf6a8c8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1b0705aa617ac9ef1546261ce9152cff07fab73be5307f16a299f7a58f0c6c73.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/00f0d022737c483013d082afbd0c1aeeb8aed5ec45b7919aa148b48619db9938.jpg)
'ज्विगाटो' के ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा के घर से होती हैं जब कपिल की बेटी अपने पापा से कहती हैं कि 'पापा अगर आप से साथ ग्राहक लेंगे नहीं तो आपको दस रुपये एक्स्ट्रा मिलेगा.' हालांकि, कपिल शर्मा ने बेटी के हाथ से फोन छीनते हुए कहा, 'जान ना पहचान हम कहेंगे सेल्फी.' लेकिन, दो बच्चों, पत्नी और बूढ़ी मां की जिम्मेदारियों के बीच फंसा एक आदमी आखिरकार कुछ पैसों के लिए अजनबियों के साथ सेल्फी लेने को मजबूर होता दिख रहा है.
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं कपल शर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/9c24bf9e97a454d897437854e0a1847180625820b0698b39c081a3df44320b40.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9cc05392462d86c1264e57ea5ebb59466755919831f13f0443c9ba80fc6099d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b3a55c891be32bd61325d0a6a50a30aba42f561cafff0168cfcda6e896104f78.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/594c0e2a2458fe8a4f0e9f39ec608b25fcf86c2a4ef42dae0bf89a40f8016d83.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b773be41e652db63dbae071dcf956920ebd5eda9a6b83c5b44c2068cb224e24.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ddd3178be84bef55c433946a4582a67b88492ea806d266170696486212c5f9e0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9b4f2caa3690d8f0626007eac8e8683fb85914a2b81dc61976ea7894390b1743.jpg)
फिल्म 'ज्विगेटो' इसी महीने यानी 17 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. उन्होंने 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' काफी हिट रही. वहीं साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म फिरंगी कुछ खास नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई. अब देखना होगा कि फिल्म 'ज्विगेटो' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं. वहीं सितंबर 2022 में 47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ज्विगेटो का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, इसके बाद 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर हुआ था. फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला (IFFK) में भी दिखाया गया था.
फिल्म को लेकर कपिल ने कही थी ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/370717f46f4aed96bb22f0c98527ccbba6e9d49e5da68fc282e40fcf12ac5e4e.png)
/mayapuri/media/post_attachments/6236e1687bd4223fed4a71230ca188ee15d75d0dbb8e5456bc41ba2b32a173bd.png)
/mayapuri/media/post_attachments/32deba66b67391054d3fb8e29c0e1c2f78cef1b3f5ef2dbcd86da8dff5edf498.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b93a4aa920b5550f88fb70696cc84bc1fe4949a6f07667eba7efec0a4d78acb7.png)
/mayapuri/media/post_attachments/d202159780bdadf1850e7c1a7da933b415c3d4b7f4b83aa454a7fa3d4db6dfa6.png)
/mayapuri/media/post_attachments/0cbe97e472e0a41e56e252e945d6aa446fcb0fec2dc56930a6225e410e01d939.png)
/mayapuri/media/post_attachments/e05432169dfdd68e9d64baa9e347fbba5aed124795cc5dd4e97ca3168418564c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d1eaae06a85ec3d1ca9af0cf1d37ce74dba8b6f746606aa06626f125183ef1ef.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e55e50147948da73d3992bf13528647759a0cff49042523193cfad9918aa78c2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ed88ebd7c4794da4cc1d2934a559bdf345b624a65a23f42460115fb6cab79abd.jpg)
यह कॉमेडी फिल्मों ''किस किस को प्यार करूं' और 'फिरंगी' के बाद कपिल का पहला ड्रामा है. रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में, कपिल ने कहा, "मैंने हाल ही में अपनी पत्नी से कहा, अगर यह फिल्म नहीं चलती है, तो मैं कुछ भी नहीं खोऊंगा. लेकिन अगर यह सफल होता है और हिट होता है तो मुझे इससे बहुत कुछ मिलेगा. लोग कहेंगे 'कपिल ने बहुत अच्छा काम किया है'. यह जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें. कॉमेडी शो मेरी रोटी और मक्खन हैं. लेकिन उसकी वजह से, मुझे कुछ और करने के लिए प्रेरित किया गया. सोचा किचन सेफ है. पंगे लेते हैं थोड़े से (मुझे लगा कि किचन सुरक्षित है तो चलिए थोड़ा प्रयोग करते हैं). किसी ने पूछा डर नहीं लगा? मैंने कहा कि मैं क्यों डरूं? वो दुकान तो अपनी चल ही रही है. मैं बस उसमें जोड़ रहा हूं".
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)