Advertisment

बड़े पर्दे पर मलाइका अरोड़ा की वापसी, आयुष्मान खुराना के साथ शेयर करती नज़र आएंगी स्क्रीन

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Malaika Arora  Dance Number

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक खूबसूरत डांसर भी है. जिनके ठुमके देखने के लिए न जाने फैंस कब से नज़रे बिछाए बैठे थे लेकिन अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है. जी हां, मलाइका अपने फैन्स के लिए एक ऐसी ख़बर लाई हैं जिसे सुनकर उनके फैन्स ख़ुशी झूम उठेंगे. 
दरअसल, मलाइका अरोड़ा काफी लम्बे समय के बाद एक डांस नंबर करती नज़र आ रही है जिसके चर्चे बी-टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक छाए हुए हैं. 

Advertisment

आपको बता दे, ये गाना आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म An Action Hero का है जिसमें मलाइका अपने इस डांस नंबर के साथ नज़र आने वाली हैं. आयुष्मान और मलाइका दोनों पहली बार एक साथ एक गाने में नज़र आने वाले है, वही फैंस दोनों को पहली बार एक साथ देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं. 

आयुष्मान खुराना की फिल्म An Action Hero 2 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें आयुष्मान ज़बरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आने वाले है. रिपोर्ट के मुताबिक,आयुष्मान खुराना की ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है. अब देखना होगा मलाइका का जादू और आयुष्मान का चार्म एक साथ फैंस को कितना पसंद आता है. 

Advertisment
Latest Stories