/mayapuri/media/post_banners/920fd303b41073b5c888fa4be28a5a8ee93c51b9f34acbe41d5bfae1fefa71fa.jpg)
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सबके दिलों धड़कन सनी लियोनी (Sunny Leone) की तमिल फिल्म कोटेशन गैंग (Quotation Gang) का थ्रिलिंग और दमदार ट्रेलर जारी हो चुका है. ट्रेलर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने अपने किरदार और अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/0384ad6a84fc8b19bc6e81040f27fbcc094b3d73fbdc57e5ddda1806301a9bf0.jpg)
दमदार है जैकी और सनी का किरदार
फिल्म में दोनों सितारों का किरदार काफी ताकतवर लग रहा है, जो काफी लाउड है. ट्रेलर में कई दफ़ा ऐसे भी सीन्स दिखाए गए हैं जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म के ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में फैंस को कितना ज़ोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/315001b5083b44e398609efaeb025e2d0c87a0fddbfce838aecc34253ad9f98c.jpg)
आपको बता दें, ट्रेलर पूरी तरह से खून खराबे से भरा हुआ है और फिल्म में एक्शन काफी इंटेंस दिखाया गया है, जहां हर कोई चाकू छुरी चलाता दिखाई दे रहा है. ट्रेलर में सभी सितारों का रोल बेहद ही बेहतरीन है.
/mayapuri/media/post_attachments/69f232c9ceeedd3b208bcd1876d9732966aa3137a8f044c9e8ae7a1c7941052d.jpg)
सनी लियोनी के डायलॉग ने जीता फैंस का दिल
ट्रेलर देखकर जैसे की ये पता चल रहा है कि फिल्म कोटेशन एक गैंगवार पर आधारित है. ट्रेलर में सनी लियोनी का डायलॉग सुनने को मिलता है जिसमें वह कहती हैं, 'एक गैंग लीडर ही दूसरे गैंग लीडर को मार सकता है'. इसके बाद ट्रेलर में काफी खून-खराबा देखने को मिलता है
/mayapuri/media/post_attachments/19303faa795f4488f700a0b65d4623c9dc5212f8254b8a0fb88c005b98237c44.jpg)
लोग एक-दूसरे को मारते हुए नज़र आते हैं. हालांकि, ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाएंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)