Advertisment

Rishab Shetty on Kantara completing 100 Days in Cinema : फिल्म कांतारा को मिल रही है अलग सफलता

author-image
By Ishika Gulatii
Rishab Shetty on Kantara completing 100 Days in Cinema
New Update

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी अपने फैंस के दिल में एक खास जगह रखते है. ऋषभ शेट्टी के फैंस ये बखूबी जानते हैं की उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक सबको बहुत प्रभावित किया है. 

कांतारा एक ऐसी फिल्म है जिसने लोगों को एक अच्छे सिनेमा का दर्शन कराया है. लोगों के दिल में ये फिल्म इस तरह घर कर चुकी है की क्या ही कहने. आपको बता दें, ये फिल्म साल 2022 में सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई थी और अब ये फिल्म आप सबके लिए ओटीटी  प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इस फिल्म को हिंदी फैंस के लिए भी रिलीज़ किया गया था. 

साथ ही आपको बता दें, फिल्म और फिल्म निर्माताओं के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि फिल्म के हाथ आज एक और सफलता लगी है. दरअसल, फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने सिनमाघरों में अपने 100 दिन पूरे कर लिए है, जो फिल्म निर्माताओं  बड़ी ख़बर साबित हो रही है. जिसके बाद फिल्म कांतारा के लिए फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ट्वीट किया गया जिसमे उन्होंने लिखा कि  'कांतारा हिंदी ने बहुत अच्छा व्यापार किया है. पारंपरिक लोक साहित्य फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. हम इसके लिए हमारे दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.' 

https://www.instagram.com/p/CntTRz4PESZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a5b794e9-d48e-436c-9825-e75ab74adad4

आपको बता दें, फिल्म निर्माताओं के लिए ये एक बड़ी ख़बर भी इसलिए साबित हो रही है क्योंकि कन्नड़ फिल्म कांतारा केवल 20 करोड़ में बनी फिल्म है जिसने महज़ रिलीज़ के एक महीने बाद अच्छा मुनाफा कमा लिया था और 100 दिन तक की बात करें तो फिल्म अब लोगों के दिल में बस चुकी है और तो और कलेक्शन के कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है और कांतारा साल 2022 की टॉप बेहतरीन फिल्मों में से एक है.  

#Rishab Shetty #Rishab Shetty Films #Rishab Shetty on Kantara completing 100 Days in Cinema #Rishab Shetty on Kantara #Kantara completing 100 Days in Cinema #100 Days in Cinema
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe