म्यूजिक मैस्ट्रो अदनान सामी ने अपने फैन्स द्वारा की गई गुजारिश को पूरा करते हुए सारेगामा के साथ रिलीज किया अपना नया ट्रैक अलविदा

author-image
By Mayapuri
New Update
Music maestro Adnan Sami fulfills the request of his fans and releases his new track Alvida with Saregama

पिछले कुछ दिनों से  मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालही में अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसपर लिखा था अलविदा, जिसके बाद इंटरनेट पर सनसनी फैल गई और लोग ये अनुमान लगाने लगे कि  आखिरकार अदनान क्या कन्वे करना चाहते हैं. आखिरकार इन सब अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने टाइटल ट्रैक अलविदा को रिलीज़ किया. आप को बता दें कि दो वर्ष के अंतराल के बाद यह उनका पहला गाना होगा जो निश्चित रूप से लोगों को पसंद आएगा. अलविदा एक वाइब्रेंट ट्रैक है, जो आकर्षक गीतों और अदनान के हाथ के सिग्नेचर जेस्चर के साथ आपको कुछ ही समय में थिरकने पर मजबूर कर देगा.

अलविदा एक ऐसा गाना है जो आपका ध्यान अपनी तरफ खींचता है और साथ ही गाने में क्लासिक अदनान सामी फील भी आपको मिलने वाला है जिसे निश्चित रूप में सभी पिछले कुछ समय से मिस कर रहें होंगे. ये गाना एक विजुअल ट्रीट है जो तुरंत अदनान सामी के साथ एक रिश्ता बनाने में कामयाब होगा. इसके अलावा सारा खत्री भी गाने में नजर आएंगी.

अदनान सामी कहते हैं कि, "अलविदा के इर्द गिर्द लगाए गए अटकलों को लेकर मुझे बहुत सारे मैसेज आए, और मैं लोगों द्वारा दिए गए इस प्यार और स्नेह को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह गीत मेरे सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए है, जिन्होंने वर्षों से अपना समर्थन और अंतहीन प्यार दिया है. अलविदा मेरे पुराने स्वरूप को अलविदा कहने और 'अदनान 2.0' का खुले हाथों से स्वागत करने का मेरा अपना तरीका है. यह गाना मेरे लिए बेहद खास है और मैं इस पर काफी समय से काम कर रहा हूं. इसका उद्देश्य भावपूर्ण गीतों के साथ एक मधुर फुट टैपिंग ट्रैक के साथ दुनिया को मंत्रमुग्ध करना था."

सारेगामा इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने अदनान सामी जैसे संगीत उस्ताद के साथ सहयोग पर बात करते हुए कहा, "उनके संगीत से बेहतर यदि कोई चीज है तो वो है स्वयं वो इंसान.  हम संगीत के सुल्तान अदनान के साथ साझेदारी करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं."

गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं और वीडियो का निर्देशन रितिका बजाज ने किया है. यह गीत अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Latest Stories