सुभाष घई, सतीश कौशिक ने करण राज़दान की फ़िल्म "हिंदुत्व" का किया संगीत जारी By Mayapuri 07 Sep 2022 | एडिट 07 Sep 2022 06:25 IST in म्यूजिक New Update Follow Us शेयर अपने विषय और टाइटल की वजह से चर्चा में आई अपकमिंग फिल्म "हिंदुत्व" का ऑडियो लांच मुम्बई के पांच सितारा होटल जे डब्लू मेरिएट में किया गया तो यहां फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक करण राज़दान और सभी कलाकारों सहित कई विशेष अतिथि भी उपस्थित थे. शो मैन सुभाष घई, सतीश कौशिक, रमेश तौरानी और कमल मुकुट स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहे. फ़िल्म के कलाकार आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अंकित राज और अनूप जलोटा भी इस अवसर पर उपस्थित थे. फ़िल्म के सिंगर्स मधुश्री, अनूप जलोटा ने अपने गीतों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.यहां संगीतकार रवि शंकर, गीतकार श्वेता राज भी मौजूद थीं. इस ऑडियो रिलीज के भव्य समारोह की शुरुआत अनूप जलोटा द्वारा गाई गणेश आरती से हुई. उसके बाद करण राज़दान ने फ़िल्म के कलाकारों, गीतकार, संगीतकार को स्टेज पर बुलाया. फ़िल्म का टाइटल सांग दिखाया गया जिसे दलेर मेहंदी ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है. उसके बाद मधुश्री की आवाज़ में एक रोमांटिक सांग की झलक दिखाई गई. साथ ही अनूप जलोटा ने भी एक भक्ति गीत की कुछ लाइन गुनगुनाई. बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई ने कहा कि करण राज़दान मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं, यह मल्टी टैलेंटेड व्यक्तित्व के मालिक हैं. एक अच्छे लेखक, निर्देशक हैं. इनकी फ़िल्म हिंदुत्व मैंने देखी है और मुझे खूब पसन्द आई है. फ़िल्म में बड़ा अच्छा मैसेज दिया गया है. हमारी सभ्यता संस्कृति और एकता को दर्शाया गया है. दो दोस्तों की यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. तमाम कलाकारों ने अच्छा काम किया है. इसका म्युज़िक कमाल का है. मैं फ़िल्म की सफलता की कामना करता हूँ और करण राज़दान सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूँ. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक ने बताया कि करण राज़दान मेरे गहरे दोस्त हैं. उन्होंने बेहतरीन सिनेमा हिंदुत्व बनाया है. फ़िल्म के गाने बेहतर हैं, आर्टिस्ट्स ने भी काफी प्रभावी काम किया है. रमेश तौरानी और कमल मुकुट ने भी फ़िल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. कभी नीम नीम कभी शहद शहद जैसे सुपरहिट गाने की सिंगर मधुश्री ने करण राज़दान का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें इतनी अच्छी फिल्म में इतना बढ़िया गाने का मौका मिला. अनूप जलोटा ने बताया कि हिंदुत्व में न केवल उन्होंने एक भजन गाया है बल्कि अभिनय भी किया है. फ़िल्म के मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा भी इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने करण राज़दान का आभार व्यक्त किया और कहा कि हिंदुत्व काफी अच्छा सिनेमा बना है जिसमें उनका चरित्र शानदार है. ऎक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया भी सुभाष घई के सामने काफी एक्साइटेड नजर आईं. उन्होंने इस रोल और इस फ़िल्म को बेहद महत्वपूर्ण बताया. अंकित राज ने कहा कि समीर सिद्दीकी का रोल वह प्ले कर रहे हैं. ऑडिशन के बाद उनका सेलेक्शन हुआ, बड़े पर्दे पर इसके गाने देखकर इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. फ़िल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रही है. जयकारा फिल्म्स और प्रगुणभारत द्वारा निर्मित यह फिल्म करण राजदान द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है. फिल्म में आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अंकित राज, गोविंद नामदेव, दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा, अगस्त आनंद, सतीश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. फ़िल्म के निर्माता करण राज़दान, सचिन चौधरी, कमलेश गढ़िया, सुभाष चंद और जतिन्द्र कुमार हैं. #Satish Kaushik #Subhash Ghai #Hindutva #Karan Razdan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article