एफडब्लूआईसीई की पहल पर मृत स्पॉट ब्वॉय के परिजनों को दी गई 11 लाख की मदद

author-image
By Mayapuri Desk
एफडब्लूआईसीई की पहल पर मृत स्पॉट ब्वॉय के परिजनों को दी गई 11 लाख की मदद
New Update
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलायज (एफडब्लूआईसीई) की पहल पर कोरोना संक्रमण से मृत हुए फिल्मों, टीवी धारावाहिकों और वेब सिरीज में काम कर चुके स्पॉट ब्वॉय भारत सिंह के परिजन को 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाई गई। भारत सिंह मुंबई से दिल्ली एक वेब सिरीज की शुटिंग के लिए गए थे जहां अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। कोविड संक्रमित भारत सिंह को आगरा स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया जहां उनका निधन हो गया।
publive-image
एलाईड मजदूर यूनियन के सदस्य स्वर्गीय भारत सिंह की मौत के बाद , फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलायज (एफडब्लूआईसीई) की पहल पर उनकी पत्नी रूबी सिंह को ग्यारह लाख रुपये की आर्थिक मदद एफडब्लूआईसीई के अंधेरी स्थित कार्यालय में दी गी। यह राशि  वेब सिंरीज बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस रिवेरी इंटरटेनमेंट  द्वारा दिया गया। इस अवसर पर एफडब्लूआईसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, एलाईड मजदूर युनियन के जनरल सेक्रेटरी और एफडब्लूआईसीई के ट्रेजरार गंगेश्वर श्रीवास्तव (संजू ) के अलावा  प्रोडक्शन हाउस रिवेरी इंटरटेनमेंट के रितेश तथा दिवंगत भारत सिंह की पत्नी रुबी सिंह मौजूद थीं।
#11 lakh #Bharat Singh #Federation of western india Cine Employees #FWICE) #Gangeshwar Srivastava #Sanju #spot boy bharat singh #Treasurer Gangeshwar Srivastava
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe