Advertisment

JIFF में बॉलीवुड के नामी निर्देशकों और कलाकारों की 6 Web Series की होगी स्क्रीनिंग

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
JIFF में बॉलीवुड के नामी निर्देशकों और कलाकारों की 6 Web Series की होगी स्क्रीनिंग

जयपुर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल कई मायनों में अनूठा होगा. हाल ही में जिफ ने अपने टॉर्च कैम्पेन के माध्यम से भारत के महानगरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों के प्रति चेतना जगाई है. फैस्टिवल के दौरान जिस तरह इन फुल लैंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी ठीक उसी तरह बॉलीवुड के नामी निर्देशकों द्वारा कई फेमस फिल्मी सितारों को लेकर अलग अलग विषयों पर बनाई गई 6 वेब सीरीज़ की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. 

जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि इनकी लांचिंग फैस्टिवल के दौरान 7 जनवरी को जी.टी. सैन्ट्रल स्थित ऑयनॉक्स में दोपहर 3.00 बजे से की जाएगी.

इन निर्देशकों की वेब सीरीज़ होंगी लांच

रोहन सिप्पी की हिन्दी सीरीज़ 'मिथ्या'. इस में हूमा कुरैशी, अवन्तिका देसाई, रजित कपूर जैसे चर्चित चेहरे विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

विनय वैकुल की हिन्दी सीरीज़ 'ब्रोकन न्यूज़'. इस  में जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे और श्रीया पलगांवकर ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया है.

सचिन पाठक की हिन्दी वेब 'रंगबाज़-डर की राजनीति'. इस में राजेश तैलंग, विनीत सिंह और विनय मौर्य जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.

शिवम नायर और जयप्रद डी की हिन्दी सीरीज़ 'मुखबिर'. इस में जेन खान दुर्रानी, हर्ष छाया, आदिल हुसैन और बरखा सेन गुप्ता आदि कलाकारों ने अभिनय किया है.

अपूर्व सिंह कार्की की हिन्दी वेब सीरीज़ 'सास-बहू और अचार'. इस सीरीज़ में अमृता सुभाष, आनंदेश्वर दिवेदी, अनजना सुखानी, मानु बिश्ट और अनूप जैसे कलाकार विभिन्न किरदारों में नज़र आएंगे.

प्रशंत पंडियाराज की तमिल भाषा की वेब सीरीज़ 'विलंगु'. इसमें दक्षिण भारत के नामी कलाकार बाला सर्वनान, मुनीष कांथ, विमल और इनिया ने अभिनय किया है.

21 दिसम्बर 2022 फेस्टीवल प्रोग्राम जारी किया जाएगा.

Advertisment
Latest Stories