Advertisment

अजय देवगन की फिल्म Bhuj- The Pride of India की रिलीज़ डेट की हुई घोषणा

author-image
By Pragati Raj
अजय देवगन की फिल्म Bhuj- The Pride of India की रिलीज़ डेट की हुई घोषणा
New Update

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म Bhuj- The Pride of India का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट अन्नाउंस की गई है। फिल्म स्वतंत्रा दिवस के मौके पर यानि की 13 अगस्त को रिलीज की जाएगी। कोरोना महामारी के कारण फिल्म थिएटर में रिलीज न करके ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होर्टस्टार पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म में अजय देवगन का किरदार ऑफिसर विजय कुमार कारनिक का होगा। फिल्म की कहानी साल 1971 की भुज, गुजरात की है। जब पाकिस्तान ने ऑफरेशन chengiz khan लॉन्च किया था। जिसके बाद भुज पर 92 बम और 22 रॉकेट से हमला किया गया था।

इस फिल्म अजय देवगन के अलावा कई कलाकार जैसे संजय दत्त, एमी विर्क, सोनाक्षी सिन्हा, सरद केलकर और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को अभिषेक दूधहिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा।

बात करें अजय देवगन के वर्क फ्रंट की तो वो भुज के अलावा फिल्म मेडे, मैदान, गंगूबाई काठियाडवाडी, सूर्यवंशी, आरआरआर में नजर आने वाले हैं।

#Ajay Devgan #sanjay dutt #Bhuj The Pride Of India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe