/mayapuri/media/post_banners/f8d45a82e24272829f6cdcd3df0a0c2bb7a979b78064680c38021533ecb443e4.jpg)
टीवी के सबसे फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. 'बिग बॉस' के हर सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. लेकिन क्या सलमान खान का शो बिग बॉस 16 मुश्किल में है?
जहां सब 'बिग बॉस' के अगले सीजन का इंतज़ार कर रहे है, वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये चल रही थी कि 'बिग बॉस' के अगले सीजन को पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही थी कि इस साल 'खतरों के खिलाड़ी' का 12वां सीजन लम्बा खिंचने वाला है, इसके बाद चैनल पर डांस रियलिटी शो 'झलक दिख ला जा' टेलीकास्ट किया जाएगा. अब इन सारे शो के लगातार आने की वजह से फैंस भी ये मानने लगे थे कि बिग बॉस सीजन 16 नवंबर तक पोस्टपोन कर दिया गया है.
लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक शो को पोस्टपोन नहीं किया जाएगा. ऐसा हो सकता है कि 'झलक दिख ला जा' और 'बिग बॉस 16' को चैनल पर एक- साथ चलाया जाए.
वहीं खबर ये भी है कि 'बिग बॉस OTT' अगस्त से Voot Select पर शुरू हो सकता है. ये भी हो सकता है की OTT के कुछ कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 16' में एंट्री करें.
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी,अर्जुन बिजलानी और शिवांगी जोशी' बिग बॉस' सीजन 16 में नज़र आ सकते हैं.
by : Sristi Anand