कोरोना काल में मददगार के रूप में सामने आईं Huma Qureshi By Mayapuri Desk 10 May 2021 | एडिट 10 May 2021 22:00 IST in TC_login New Update Follow Us शेयर हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री Huma Qureshi ने 'सेव द चिल्ड्रन' – एक वैश्विक बाल अधिकार संगठन के साथ हाथ मिलाया है जो दिल्ली की जनता को कोरोना महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है। इस कार्य में Huma Qureshi की हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' के निर्देशक जैक स्नाइडर भी मदद के लिए आगे आए हैं। ब्रिटिश एक्टर और रैपर रिजवान (रिज) अहमद भी इस योजना में साथ दे रहे हैं। जनहित में क्रियाशील विश्वस्तरीय संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' दिल्ली में अस्थायी अस्पताल सुविधा के निर्माण की दिशा में काम करेगी, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ 100 बेड होंगे। इस प्रोजेक्ट का और यह भी उद्देश्य है कि घर पर उपचार के लिए रोगियों को चिकित्सा किट प्रदान किया जाय , जिसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और सायको सोशल थेरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके। संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय #Corona pandemic #Huma Qureshi #Actress हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article