/mayapuri/media/post_banners/ecf7210e6d287293a5b73de8703caa3aae5753245539ec7a5cbfe919033a7aab.jpg)
टीवी सीरियल अभिनेता Ravi Dubey कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो होम क्वरंटाइम में हैं। साथ ही उनलोगों से अनुरोध किया कि अपना टेस्ट कराए जो उनके कोन्टेक्ट में आए है।
Ravi Dubey ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा- “हाय गाइज़, मुझे अभी अभी रिपोर्ट मिला है और मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। साथ ही सभी लोग अपना ख्याल रखें। और जो भी सिमटम दिखे जो तूरंत जांच कराएं। मैं आइसोलेटेट हूं और अपना ध्यान रख रहा हूं। स्टे सेफ, स्टे सेफ।”
आपको बता दें कि Ravi Dubey कई टीवी सीरियल में अभिनेता और रियलीटि शोज में होस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। उन्हें फेम जीटीवी के सीरियल जमाई राजा से मिला। इस सीरियल में उनकी को-स्टार अभिनेत्री नीया शर्मा थीं। दोनों को काफी पसंद किया गया था। इस वजह से सीरियल खत्म होने के बाद इसे ओटीटी प्लेफॉर्म zee5 पर फिर से स्ट्रीम किया गया जिसमें किरदार तो वहीं थे लेकिन कहानी अलग थी।