/mayapuri/media/post_banners/791079192123a8bb59440c5a4e515c934b9312d009ffa946a1aaa7c712ad41f5.jpg)
बाहुबली फेम राजामौली की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR के को-स्टार Jr NTR कोरोना सक्रमित हो गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह covid पॉजिटिव हैं लेकिन किसी को फ़िक्र करने की ज़रुरत है. वह और उनकी फैमिली आइसोलेट हो गए हैं और सारे प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, जो-जो पिछले कुछ दिनों में मेरे कांटेक्ट में आए हैं वह कृपया अपना टेस्ट कराएं./mayapuri/media/post_attachments/442747e0e617285d0be555c19b4c2f1b1b5c8b163acb1e6ad4e4635e4c39da8f.jpeg)
?s=20
गोर्जियस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने Jr NTR के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने गेट वेल सून लिखा है. इसके साथ ही पॉप-जैज़ पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने भी उनके और उनके परिवार के स्वस्थ होने की कामना की.
/mayapuri/media/post_attachments/a0efbd759ec3ee9d9768fa39e17235abef8a6519388eb0e26fc58543cdcedddb.jpg)
करीब 350 करोड़ रुपए के बिग बजट में बनने वाली मेगा फिल्म RRR में Jr NTR के साथ राम चरण भी फिल्म का हिस्सा होंगे. साथ ही अजय देवगन भी इसमें कैमिओ रोल निभाते नज़र आयेंगे. वहीं, सीता के करैक्टर में आलिया भट्ट को लिया गया है. हालाँकि इस फिल्म की रिलीज़ डेट 13 अक्टूबर तय की गयी है पर covid को देखते हुए ये कहना बहुत मुश्किल है कि फिल्म अपने समय पर रिलीज़ हो पायेगी या नहीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)