Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 7: Salman Khan स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 7

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 7: सलमान खान (Salman Khan) की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का जादू बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फीका पड़ गया है. यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म की रफ्तार दिन-ब-दिन धीमी होती जा रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए केवल सात दिन हुए हैं, लेकिन  'किसी का भाई किसी की जान' की गति धीमी हो गई है. गुरुवार,  27 अप्रैल 2023 को फिल्म ने एक हफ्ते में अब तक की सबसे कम कमाई की है.

किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन में आई गिरावट (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 7)

किसी का भाई किसी की जान थाला अजित की 2014 में आई फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्म की कमाई में करीब 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि गुरुवार को इसकी कमाई में बुधवार के मुकाबले 17% ज्यादा गिरावट आई है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज के 7वें दिन करीब 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह 7 दिनों में कुल कमाई 85.50 करोड़ रुपए हो गई है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है. ऐसे में हिट का टैग पाने के लिए फिल्म को कम से कम 155 करोड़ रुपए लाइफटाइम कमाने होंगे. 

100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी 'किसी का भाई किसी की जान'

फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि फिल्म की कमाई में गिरावट को देखते हुए फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही देश भर में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा बड़ी स्टार कास्ट है. फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और भूमिका चावला के अलावा विजेंद्र सिंह और अभिमन्यु सिंह भी हैं.

Latest Stories