'स्‍कूल ऑफ लाइज़' की स्‍ट्रीमिंग 2 जून, 2023 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगी, ट्रेलर यहाँ देखें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'स्‍कूल ऑफ लाइज़' की स्‍ट्रीमिंग 2 जून, 2023 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगी, ट्रेलर यहाँ देखें

इस बोर्डिंग स्‍कूल की दीवारों में झूठ और साजिशें गूंजती हैं- डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने अपने आगामी मिस्‍ट्री ड्रामा 'स्‍कूल ऑफ लाइज़'  का ट्रेलर जारी किया है. एक गुमशुदा बच्‍चे के गहराते रहस्‍य में लिपटे इस जबर्दस्‍त थ्रिलर में निम्रत कौर, आमिर बशीर, गीतिका विद्या ओहल्‍यान, सोनाली कुलकर्णी और जितेन्‍द्र जोशी मुख्‍य भूमिकाएं निभा रहे हैं. सच्‍ची घटनाओं पर आधारित और बीबीसी स्‍टूडियोज़ द्वारा निर्मित स्‍कूल ऑफ लाइज़  की रचना ईशानी बैनर्जी और अविनाश अरुण धवरे ने और निर्देशन अविनाश अरुण धवरे ने किया है और इसकी स्‍ट्रीमिंग 2 जून 2023 से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगी.

'राइज़' में जब 12 साल का शक्ति गुमशुदा हो जाता है, तब हालात काबू से बाहर होने लगते हैं और बोर्डिंग स्‍कूल की अलमारी में कंकाल मिलते हैं. क्‍या कंकालों से रहस्‍य का खुलासा होगाᣛ? और क्‍या शक्ति मिल पाएगाᣛ? 'स्‍कूल ऑफ लाइज़' में वारिन रूपाणी, दिव्‍यांश द्विवेदी, आर्यन सिंह अहलावत, हेमंत खेर, पार्थिव शेट्टी, अदरिजा सिन्‍हा और आलेख कपूर की भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं. ज्‍यादा जानने के लिये डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर बने रहिये.

समीर गोगाते, जनरल मैनेजर, प्रोडक्‍शन, बीबीसी स्‍टूडियोज इंडिया ने कहा, “स्‍कूल ऑफ लाइज़ सच्‍ची घटनाओं की पृष्‍ठभूमि से प्रेरित एक रोमांचक रहस्‍यगाथा है. इस शो में एक बोर्डिंग स्‍कूल की कहानी दिखाई गई है जहां एक बच्‍चा गायब हो जाता है और सच्‍चाई को सामने लाने के लिए व्‍यवस्‍था की नाकामी एवं पीड़ा का पर्दाफाश करता है.  साथ ही इसमें बच्‍चों की जिंदगी में अनेक भावनाओं और स्थितियों को दिखाया गया है जिसका सामना वो हर दिन करते हैं. इस शो में युवा स्‍टूडेंट्स की पेचीदा जिंदगी, उनके बढ़ते वर्षों, उनके परिवारों और बोर्डिंग स्‍कूल के इकोसिस्‍टम पर रोशनी डाली गई है. हम डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार के साथ अपनी लंबे समय की साझेदारी को जारी रखकर उत्‍साहित हैं और अविनाश एवं निम्रत तथा इस शो में महत्‍वपूर्ण कलाकारों एवं क्रू के साथ इस सहयोग को लेकर बहुत ज्‍यादा रोमांचित हैं.” 

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के 'स्‍कूल ऑफ लाइज़' में स्‍कूल काउंसलर नंदिता मेहरा का किरदार निभा रहीं निम्रत कौर ने कहा, “स्‍कूल ऑफ लाइज़' की शूटिंग के दौरान मैंने बच्‍चों के बारे में बहुत कुछ जाना और मुझे पता चला कि वे हर कदम पर आपको कैसे चौंका सकते हैं. यह अनोखी सीरीज सच्‍ची घटनाओं से प्रेरित है, जिनके बारे में मैंने सुना है और भयानक मोड़ तब आता है, जब बोर्डिंग स्‍कूल के बंद दरवाजों के पीछे होने वाले कामों का खुलासा होता है. तनाव से भरे ऐसे माहौल में काम कर रही एक स्‍कूल गाइडेंस काउंसलर की भूमिका मेरे लिये यकीनन नई थी, जो मुझे इस शो से मिली और जिसने मुझे उस दुनिया की जानकारियाँ दीं, जिसका अब हम हिस्‍सा नहीं हैं और इसके लिये मैं सचमुच आभारी हूँ.”

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के 'स्‍कूल ऑफ लाइज़' के निर्देशक एवं रचनाकर अविनाश अरुण धवरे ने कहा, “स्‍कूल ऑफ लाइज़' ऐसी कहानी है, जिसे हम सभी ने अपनी जिन्‍दगी में कम से कम एक बार खबरों में पढ़ा है- स्‍कूल में विद्यार्थियों के साथ दादागीरी और कई दूसरी समस्‍याएं. इन चुनौतियों से हर बच्‍चा कभी न कभी गुजरा है और 'स्‍कूल ऑफ लाइज़' के साथ हम इन मुद्दों की पेचीदगी को गहराई से समझना चाहते हैं. मेरे लिये यह कहानी एक परीकथा के बुरी हो जाने जैसी है, जब 'एलिस' को लगता है कि 'रैबिट होल' में गिरना, ब्‍लैक होल में गिरने जैसा है.”

'स्‍कूल ऑफ लाइज़' काल्‍पनिक डाल्‍टन टाउन की पृष्‍ठभूमि पर आधारित एक ड्रामा थ्रिलर है. डाल्‍टन टाउन पहाड़ों से घिरा है, जहाँ के एक प्राइवेट बोर्डिंग स्‍कूल 'राइज़' से 12 साल का एक लड़का गायब हो जाता है और इसके बाद का सच पेचीदा होता चला जाता है. यह शर्म, गुस्‍से और दुख की कहानी है, जिसमें रहस्‍यों के उजागर होने के साथ विभिन्‍न किरदार सामने आते हैं, जैसे कि बचपन से टीनेज की ओर बढ़ रहे लड़के, एक बुजुर्ग टीचर, जिसका अपना एक डरावना रहस्‍य है, नैतिकता के तराजू में झूल रही एक डिस्‍टेन्‍ट काउंसलर और एक घबराई हुई माँ, जो किसी की बात नहीं मान रही है. 'स्‍कूल ऑफ लाइज़' दो नन्‍हे खोजियों की कहानी भी है, जो जिन्‍दगी और जादू की खोज करते हैं. चौंकाने वाले रहस्‍य का खुलासा 8 एपिसोड में होता है. 

'स्‍कूल ऑफ लाइज़' के साथ शक्ति को ढूंढने और राइज़ की अलमारी में रखे कंकाल देखने के लिये तैयार हो जाइये, जिसकी स्‍ट्रीमिंग 2 जून 2023 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर होगी

Latest Stories