/mayapuri/media/post_banners/e2f9c769286e3b0409e9bd8fd6a52d0625b50e8124c935b559af67394e349754.jpg)
तामिल फिल्मों के सुपरस्टार Jr NTR कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर दी है।
उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही लोगों की अपील की कि वो चिंता न करें।
Jr NTR ने ट्वीट किया- “मैंने कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। आपलोग चिंता न करें। मैं बिलकुल ठीक हूँ। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। और डॉक्टर की देखरेख में हूं। मैं उनलोगों से आग्रह करता हूं कि जो भी मेरे कोंटेक्ट में आए है कृप्या अपनी जांच कराए। स्टे सेफ।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो Jr NTR एस एस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म RRR में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रामचरण , आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आएंगे।
आपको बता दें कि NTR से पहले रामचरण और आलिया दोनों कोरोना से संक्रमित हुए थे। दोनों का टेस्ट नेगेटिव आ चुका है और वो अब ठीक हैं।