/mayapuri/media/post_banners/49145d6f2a320160ea79192e3a251fd0150e9c9e630614398c14449abe9a5805.png)
Zara Hatke Zara Bachke Day 5 Box Office Collection: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' फैंस को खुश करने में नाकामयाब साबित हो रही हैं. वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर रही हैं. इसके साथ-साथ जरा हटके जरा बचके ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है . विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक कॉमेडी ने 6 मई 2023 को 3.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection) किया हैं.
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Zara Hatke Zara Bachke Day 5 Box Office Collection)
आपको बता दें कि फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. वहीं अब इसके 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने नवीनतम आंकड़े शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. “#ZaraHatkeZaraBachke जल्द ही धीमा नहीं हो रहा है 5 दिन पर न्यूनतम गिरावट एक स्पष्ट संकेतक है कि सामग्री ने एक राग मारा है.आंखें ₹ 37 करोड़ + सप्ताह 1 में. शुक्रवार 5.49 करोड़, शनि 7.20 करोड़, सूर्य 9.90 करोड़ , सोम 4.14 करोड़, मंगल 3.87 करोड़. कुल: ₹ 30.60 करोड़. #इंडिया बिज़.” उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल सीरीज में इसने प्रतिदिन कितना कलेक्शन किया. उन्होंने लिखा, "शुक्रः 3.35 करोड़, शनिः 4.55 करोड़, सूर्यः 5.78 करोड़, सोमः 2.40 करोड़, मंगलः 2.27 करोड़".
ये हैं फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कहानी (Zara Hatke Zara Bachke Story)
#ZaraHatkeZaraBachke is not slowing down soon… Minimal decline on Day 5
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2023is a clear indicator that the content has struck a chord… Eyes ₹ 37 cr+ in *Week 1* 👍🏻👍🏻👍🏻… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr, Sun 9.90 cr, Mon 4.14 cr, Tue 3.87 cr. Total: ₹ 30.60 cr. #India biz.… pic.twitter.com/sjN384h75b
/mayapuri/media/post_attachments/a57357f7ed9a3abd7ef0ed10734128ab7a3885a540af97595156e4a67de41c61.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8519cab571c8ba6b99f28e162871740e4c09a1f0d33dd9024fd4044a29b38fa1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/874bf5a75850af54e680ea77da529242764f999aec628a2d9e9b1bab7736fca0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c148a35ae77d0b0ab2bc3682d72970c2277e6f5ad23d77114bc1958949673a2a.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. अगर बात हम फिल्म की कहानी की करें तो ये कपिल और सौम्या की कहानी है जो पहले प्यार करते हैं और फिर शादी कर लेते हैं. दोनों की शादी एक घर के लिए तलाक तक पहुंच जाती है. फिल्म में दोनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट लेने की कोशिश करते हैं लेकिन में वह अपने परिवार के साथ रहने का प्लान बना लेते हैं.