Pathan Controversy: लोगों में फिल्म पठान को लेकर अभी भी क्यों है गुस्सा By Ishika Gulatii 25 Jan 2023 | एडिट 25 Jan 2023 10:57 IST in नई रिलीज़ New Update Follow Us शेयर पठान का विरोध ? या शाहरुख़ का ? शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है वही बीते दिनों फिल्म की रिलीज़ से पहले फिल्म का ज़ोरो शोरो से विरोध किया जा रहा था वही रिलीज़ के बाद भी देश के कुछ राज्यों में यही माहौल है. हालांकि, फिल्म को लेकर शाहरुख़ के फैंस में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन पुणे में एक हिंदू संगठन ने फिल्म पठान का जमकर विरोध किया है. उन्होंने सभी सिनेमाघरों में लगे पोस्टर को उतार दिया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी बहुत वायरल किया जा रहा है. पठान फिल्म चलाने वाले थियेटर पर देश भक्तों का महा ताण्डव थियेटर वाले को सिखाया सबक पुणे महाराष्ट्र में🤘🏻🤘🏻🚩🚩🔥👊🏻💪🏻💪🏻⚔️ #boycottpatan #boycottpathaankhan #BoycottPathaanMovie #BoycottPathan pic.twitter.com/WAK528iG6o— Gopal Kashyap (@Gopalhr3982) January 25, 2023 फिल्म के गाने को लेकर चल रहा विवाद आपको बता दें, फिल्म पठान के रिलीज़ से पहले से ही फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग ' को लेकर काफी विवाद हुआ था. फिल्म निर्माताओं पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि इस गाने में भगवा रंग इस्तेमाल किया गया है. देशभर में इस गाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को थिएटर में लगने नहीं देना चाहते और शाहरुख़ खान का विरोध करते दिख रहे हैं. वहीं अगर बात करें अन्य राज्यों की तो यूपी में भी जमकर फिल्म "PATHAN" का विरोध किया जा रहा है.हिन्दू संगठन सिनेमाघरों में जाकर फिल्म के पोस्टर फाड़ते नज़र आ रहे है साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में स्तिथि इस कदर बिगड़ गई है कि राज्यों की पुलिस के लिए भी लोगों को संभालना मुश्किल हो गया है. #Pathan #Film "Pathan" #Film "Pathan" Controversy #Deepika Pathan look हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article