पठान का विरोध ? या शाहरुख़ का ?
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है वही बीते दिनों फिल्म की रिलीज़ से पहले फिल्म का ज़ोरो शोरो से विरोध किया जा रहा था वही रिलीज़ के बाद भी देश के कुछ राज्यों में यही माहौल है.
हालांकि, फिल्म को लेकर शाहरुख़ के फैंस में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन पुणे में एक हिंदू संगठन ने फिल्म पठान का जमकर विरोध किया है. उन्होंने सभी सिनेमाघरों में लगे पोस्टर को उतार दिया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी बहुत वायरल किया जा रहा है.
फिल्म के गाने को लेकर चल रहा विवाद
आपको बता दें, फिल्म पठान के रिलीज़ से पहले से ही फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग ' को लेकर काफी विवाद हुआ था. फिल्म निर्माताओं पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि इस गाने में भगवा रंग इस्तेमाल किया गया है. देशभर में इस गाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को थिएटर में लगने नहीं देना चाहते और शाहरुख़ खान का विरोध करते दिख रहे हैं.
वहीं अगर बात करें अन्य राज्यों की तो यूपी में भी जमकर फिल्म "PATHAN" का विरोध किया जा रहा है.हिन्दू संगठन सिनेमाघरों में जाकर फिल्म के पोस्टर फाड़ते नज़र आ रहे है साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में स्तिथि इस कदर बिगड़ गई है कि राज्यों की पुलिस के लिए भी लोगों को संभालना मुश्किल हो गया है.