/mayapuri/media/post_banners/6ef9fe73930fc3a2a6c9e7abab55e8f5e3638627192004ebd697d0efaa8c4596.jpg)
बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का शानदार टीज़र आज रिलीज़ हो गया है. अपनी फिल्म का टीज़र रिलीज़ करने के बाद सलमान खान ने अपने फैंस के लिए फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है.
फिल्म का टीज़र देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट अब दोगुना हो गया है और अब फिल्म को लेकर उनका इंतज़ार करना मुश्किल होता जा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/49b61df7d46bafe3291de53559e9330f1218f0e49323dbce39cde7d350b63a9c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/86a85345a0a2152815cb65f056e7570ab28d49655bfa8680fec70bb80b43de7a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0bfbded016a3ab91664a9f69cfb620c9bf10f41fd7b19325576b7eba4a581cb9.jpg)
'किसी का भाई किसी की जान' का टीज़र हुआ रिलीज़
हाल ही में भाईजान सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का पोस्टर शेयर किया है और साथ ये जानकारी भी दी है कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीज़र आज थिएटर में सभी फैंस के लिए रिलीज़ किया जाएगा. अब ये खबर शाहरुख़ और सलामन के फैंस के लिए बहुत खास है क्योंकि शाहरुख़ की फिल्म पठान की रिलीज़ के दिन और उसके साथ ही सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीज़र भी रिलीज़ किया गया है.
टीज़र ने फैंस का बढ़ाया एक्साइटमेंट
फिल्म के टीजर में, वह साउथ फिल्म के हीरो से काम नहीं लग रहे. साउथ इंडियन ड्रेस में सलमान का लुक एक दम अलग और लाजवाब लग रहा है. आपको बता दें, 1 मिनट 43 सेकेंड के टीज़र में एक अलग लेवल का एक्शन दिखाया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/39824187ae17bd3a2c46b6ec1f560d5e144905729175489522832f83655dca48.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f8b547c4a1eb7c64f37af9d8da73326301d7a8c30ce12a76577a11304cd41703.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/27eff1ed3f8bcc2b8fbce73fc9db12f7305f821e2b3c5a009239e9c31be4fba5.jpg)
साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और साउथ के जाने माने सुपरस्टार वेंकेटश दग्गुबाती की झलक भी देखने को मिल रही है. फिल्म के टीज़र से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का अच्छा डोज लोगों के लिए साबित होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/b4d675f7113969242dec716c780170065a7f572c8fefa413f48b3f1f435b2593.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b11cc6581b5f97fe04eef95195efb6b1e98b1a83e9bb6a2ffa8410189f3267d1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/46723a0ffb0a424497af59f61978cef8e5ea8d5788f0ab61c928aeea7b80f8e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/45e1d3e6ee3fde2029170dd4328035c0bfdd5bb1ebc21b85fc1abb3ed87852d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/210f9a43f1682d6fdca45bca6491179cb32072c7109f8917994d7b0dc4d1ada2.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)