बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख़ खान) और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म पठान को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ विवाद सामने आ रहा है. बॉलीवुड के कई क्रिटिक्स की बात करें तो पठान के कुछ सीन्स पर उन्होंने कैंची चलने की भी बात की थी. वहीं अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म 'पठान' में कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे जिसमें से एक था फ़िल्म का कॉन्ट्रोवर्सियल सॉन्ग 'बेशरम रंग'. डायलॉग से लेकर फ़िल्म के सीन्स और गानो तक में सेंसर किए जाने तक, सीबीएफसी ने 'पठान' में 10 से ज़्यादा कट लगाने के लिए कहा गया था.
फ़िल्म 'पठान' में कहां कहां चली सेंसर बोर्ड की कैंची
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म में 'रॉ' शब्द को 'हमारे' से रिप्लेस किया गया है और 'लंगड़े लुल्ले' की जगह 'टूटे फूटे', 'पीएम' की जगह 'राष्ट्रपति या मंत्री' और फ़िल्म में 13 जगहों से 'पीएमओ' शब्द हटा दिया गया है. 'अशोक चक्र' को 'वीर पुरस्कार', 'पूर्व-केजीबी' को 'पूर्व-एसबीयू' और 'मिसेज भारतमाता' को 'हमारी भारतमाता' से बदल दिया गया है. साथ ही आपको बता दें, स्कॉच शब्द को 'ड्रिंक' से बदल दिया गया है और फ़िल्म में दिखाई देने वाले टेक्स्ट 'ब्लैक प्रिज़न, रूस' को 'ब्लैक प्रिज़न' से रिप्लेस किया गया है.
'बेशर्म रंग' गाने में किए गए कई बदलाव
फ़िल्म का मोस्ट कंट्रोवर्सिल गाना 'बेशर्म रंग' की जहां तक बात है तो उसमें भी कई बदलाव किये गए हैं, सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कई क्लोज अप शॉट्स, साइड पोज़ वाले शॉट्स और 'बहुत तंग किया' लिरिक्स के दौरान सेंसुअस डांस मूव्स को सेंसर कर दिया गया है और उन्हें सिंपल प्लेन डांस मूव्स से बदल दिया गया है. हालांकि, अभी इस चीज़ की पुष्टि नहीं है कि दीपिका के विवादित भगवा रंग के स्विमसूट पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है या नहीं.