/mayapuri/media/post_banners/6ac5473ab0461130f2822ae05b81c48b6f4ed4e38fb970e76fe5796389b5d925.jpg)
‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म का गाना ‘ना तेरे बिन’ रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया दिखाई देंगे. 2 मिनट 16 सेकंड का यह गाना दिल को छूने वाला है. इस गाने के शुरुआत में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं.
आइये आप पहले गाना लीजिए-
यह एक रोमांटिक गाना है जिसे अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज दी हैं. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ की सीक्वेल है. ‘एक विलेन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार निभा रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/ca2a900a1d2388785f618f4685482522fd3ce424a2457f98fc2e6939777f4076.jpg)
अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म में Kuttey और The Lady Killer शामिल है. एक्ट्रेस दिशा Yodha, Project K और KTina जैसी फिल्म में नज़र आने वाली हैं. फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/0dddfc080a4b0fd8093619a19e90bbcbb2d94333eebb7a10b01f2f0e3ffa573a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)