Advertisment

Voot Select पर रिलीज हो रही हैं '777 चार्ली' और 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Voot Select पर रिलीज हो रही हैं '777 चार्ली' और 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'

फिल्म '777 चार्ली' 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म में इंसानों और जानवरों के बीच के रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया गया है. फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स  ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने का फैसला किया है.

 


रक्षित शेट्टी ने फैंस को दी खुशखबरी

एक्टर रक्षित शेट्टी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि "जो लोग ओटीटी पर 777 चार्ली देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है कि फिल्म का डिजिटल प्रीमियर Voot Select पर 29 जुलाई से होगा".

Voot Select  पर देखने को मिलेगी आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'

आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन किया था. अब रिलीज के करीब एक महीने बाद आर माधवन स्टारर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्जन को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

आर माधवन ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट

https://www.instagram.com/p/CgkOqCQokEn/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं फैंस भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक के हिंदी वर्जन के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. उस इंतजार के खत्म होने के बाद भी अब इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी ओटीटी पर दस्तक दे दी है, लेकिन फिल्म का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर नहीं, बल्कि Voot Select पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए फैंस को Voot Select पर जाना होगा.  इस खुशखबरी को खुद आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है.  

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अब इंतजार खत्म हुआ! देखिए 2022 की सबसे चर्चित फिल्म! रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ओरिजिनल इन हिंदी अब वूट सेलेक्ट पर आ चुकी है. देखिए नंबी नारायणन की अनसुनी और अनोखी कहानी". 

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories