लिपिका वर्मा
अभिषेक बच्चन फिल्म, 'दसवीं' फिल्मी गलियारों में चर्चा क्क विषय जरूर है क्यूंकि इस फिल्म में सोशल कमेडी द्वारा गनगा राम चौधरी की कहानी बेहद दिलचस्प तरीके से पेश की गयी जैसा की ट्रैलर से हमें दिख पड़ता है। यह किरदार अभिषेक बच्चन द्वारा निभाया गया है। और इस में एक ख़ास बात है की अभिषेक ने हरयाणवी भाषा भी बोली है। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन,दिनेश विजन द्वारा निर्मित फिल्म- तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिषेक का साथ दो सुंदर महिलायें यामी गौतम एवं निम्रत कौर साथ निभा रही है।यह फिल्म जिओ सिनेमा एवं नेटफ्लिक्स पर ७ अप्रैल,२०२२ को प्रीमियर होगी
फिल्म के बारे में कुछ बताएं?
मेरे हिसाब से इस फिल्म की कहानी दिल के सही कोने को छुएगी। यह एक असीसी फिल्म है जो आप बहुत आरसे परिवार के साथ बैठ के एक साथ देख सकते है। आशा करता हूँ दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।
फिल्म,'दसवीं' क्या थेटरीकल रिलीज़ नहीं होगी आगे चल कर ?आपने इस फिल्म को थीटेरिकल रिलीज़ क्यों नहीं की?
'आई डोंट थिंक सो !' यह फिल्म जिओ सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर आ रही है सो बहुत लोग इस फिल्म को देखेंगे। आगे चल काट इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करें या न करें इस सवाल का जवाब दिनेश विजन ही दे पायेंगे।
आगे कुछ सोच कर अभिषेक बोले,'मुझे भी अच्छा लगेगा यदि फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ होती है। किन्तु सिनेमा घरों के खुलने से पहले हमारी डील हो चुकी थी। दिनेश विजन ने मुझ से बहुत विनम्रता चर्चा भी की थी। दरअसल में फिल्म मेकिंग में काफी पैसा लगता है अतः हमें उनकी इन्वेस्टमेंट के बारे में भी सोचना चाहिए उसे सिक्योर करना जरूरी है। इन सभी विषयो पर हमें समझना अनिवार्य भी है। हम कहसह है है फिल्म को बहुत सारे दर्शक देखेंगे।
अपनी लेडी को-स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
यामी गौतम एवं निम्रत कौर के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. यह पहली बार है जब में दो-दो अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहा हूँ। वो अपने क्राफ्ट में बेहद अच्छी है। और हम एक दूसरे के साथ काम करके बहुत कुछ सीखते भी है। हम लोगों ने बहुत ढेर सारी यादें भी अपने साथ ले ली है।
शूटिंग के दौरान कुछ प्रोब्लेम्स हुई आपको?
जी नहीं जबकि हम सेंट्रल जेल में शूट कर रहे थे आपको लगेगा कुछ प्रोब्लेम्स हो सकती है लेकिन सब कुछ बेहद अच्छी तरह से हो गया। दरअसल में इसका श्रेय दिनों<दिनेश विजन > को जाता है। सब कुछ उन्होंने बेहद अच्छी तरह से हैंडल किया। अतः उनके साथ काम करने का एक अलग आनंद आया हमें।
बतौर निर्माता आप क्या कुछ कर रहे है?
कुछ महीनों पूर्व मैंने एक फिल्म SS7
SS7
इस फिल्म को मै बुढा होगा तेरा बाप के बाद प्रोड्यूस कर रहा हूँ। इसके बारे में डिटेल में बात करना अभी कुछ शीघ्र होगा। और हाँ यह एक यूनिक फिल्म है और इस में केवल एक ही अभिनेता एक्ट कर रहा है। आपको कोई भी नहीं दीख पड़ेगा। सारे ऑफ कैमरा है।टेक्निकली यह एक बहुत अलग सी फिल्म है। इस फिल्म पर काम करके बहुत चल्लेंजिंग एहसास हुवा और सीखा भी बहुत कुछ मैंने। यह फिल्म बहुत अच्छी शेप हो गयी है बस इंतजार है दर्शकों तक इसे लेकर जल्द पहुंचु।
“Breathe” season 2 के बारे में कुछ बताएं?
इस की शूटिंग लगभग ८०% पूर्ण हो गयी है। बस कुछ शूटिंग बाकी है जो अप्रैल माह के अंत तक पूरी हो जाएगी। और फिल्म,'घूमर' फिल्म निर्देशक र बाल्की की भी पूरी हो चुकी है।
फिल्म ,'घूमर ' में पापा <श्री अमिताभ बच्चन>भी होंगे?
निर्देशक के बिना कोई फिल्म नहीं बनाते!