Mumbai Diaries Season 2 Review
सीरीज- मुंबई डायरीज सीजन 2
कलाकार- मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, श्रेया धन्वंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा शर्मा, मृणमयी देशपांडे, प्रकाश बेलावाड़ी, बालाजी गौरी
निर्देशक- निखिल आडवाणी
निर्माता - एम्मे एंटरटेनमेंट
लेखक- यश छेतिजा
रिलीज डेट- 6 अक्टूबर 2023
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी
'मुंबई डायरीज़ सीजन 2' की शुरुआत वहीं से होती है जहां से पहला सीजन खत्म हुआ था. बॉम्बे जनरल अस्पताल के ट्रॉमा विभाग के प्रमुख डॉ. कौशिक ओबेरॉय (मोहित रैना) के खिलाफ मामला चल रहा है. कोर्ट ने डॉ. कौशिक को दोषी नहीं पाया है. लेकिन सबने उसे ही दोषी करार कर दिया. यहां तक कि खुद डॉ. कौशिक ने भी. एक तरफ जहां डॉ. कौशिक सदमे में रहते हैं. उधर, 11/26 हमले के बाद अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है. हमेशा की तरह हर कोई अपना काम खत्म करने के बाद घर जाने की योजना बनाता है. लेकिन तभी भयानक बारिश शुरू हो जाती है और कहर बरपाती है. डॉक्टर अभी 11/26 के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि उनके सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. ऐसे में दिखाया गया है कि हॉस्पिटल स्टाफ इस स्थिति से कैसे निपटता है. सीजन 2 की पूरी कहानी जानने के अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें 'मुंबई डायरीज़ सीजन 2'.
एक्टिंग
पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी मोहित रैना एक बार फिर चौंकाने वाला काम करते हैं. कोंकणा सेन ने भी अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया हैं. नताशा भारद्वाज ने भी अपने किरदार को बखूबी आगे बढ़ाया है.
लेखन और निर्देशन
सीरीज के डायलॉग संयुक्ता चावला शेख ने लिखे हैं. इसके साथ ही स्क्रिप्ट निखिल गोंसाल्वेस, अनुष्का मेहरोत्रा और यश चेतिजा ने लिखी है. वहीं डायरेक्शन निखिल आडवाणी द्वारा किया गया हैं जोकि काफी दमदार है. पिछले सीजन की तरह यहां भी उन्होंने अपने डायरेक्शन से सीरीज को मजबूत किया है. वहीं सीरीज का म्यूजिक आसुतोष पाठक द्वारा तैयार किया गया हैं.