Best OTT Love Stories to watch : OTT पर इन फिल्मों ने मचाया धमाल

बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज़ तो लोगों में बना ही हुआ है लेकिन उससे भी ज़्यादा लोग OTT के शौक़ीन हो गए हैं. OTT प्लेटफार्म पर अब लोग अपने मनपसंद सितारों ज़्यादा पसंद करते हैं. अब अगर आप भी लवस्टोरी देखने के शौकीन है तो ओटीटी पर आपके लिए कई फिल्में मौजूद है जो आपको काफ़ी पसंद आने वाली हैं.
'तेरे नाम' - बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने अपनी फिल्म 'तेरे नाम' से बॉक्स ऑफिस पर अलग ही धमाल मचा दिया था. सलमान की इस फिल्म को लोगो का अगल ही प्यार मिला था. आप भी अगर इस फिल्म के फैन हैं तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.

'रांझणा'- अगर आपको रोमांटिक मूवी का शौक है तो आप साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर अभिनीत साल 2013 में आई इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. आप इस फिल्म का मज़ा ज़ी सिनेमा पर उठा सकते हैं.

'कबीर सिंह' - कबीर सिंह बॉलीवुड की उन यूनिक प्रेम कहानियों में से एक है जिसे लोगो का बहुत बेशूमार प्यार मिला है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था और कियारा भी इसमें बहुत प्यारी लग रही थी. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.

'हमारी अधूरी कहानी' - अमेजान प्राइम वीडियो पर विद्या बालन और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री ने इस फिल्म से लोगो का दिल जीत लिया था. दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत ही प्यार दिया था. इसमें विद्या और इमरान एक दूसरे के साथ बेहद ही अच्छे लग रहे थे.

'नमस्ते लंदन' - बॉलीवुड में अक्षय कुमार और कैटरीन कैफ की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. अगर दोनों की फिल्मों की बात करें तो नमस्ते लंदन दोनों की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस अनोखी कहानी को दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
