Advertisment

Web Series UP 65 के लिए भोजपुरी सुपरहिट गाना लॉलीपॉप लागेलू को किया गया रीक्रिएट

author-image
By Mayapuri Desk
 Web Series UP 65 के लिए भोजपुरी सुपरहिट गाना लॉलीपॉप लागेलू को किया गया रीक्रिएट
New Update

वेब-सीरीज यूपी 65 के निर्माताओंने आज सुपरहिट भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू का रिक्रिएटेड वर्जन किया रिलीज.

दीप्तरका बोस द्वारा गाया और रिक्रिएट किए गए इस गाने की मूल रचना विनय विनायक द्वारा की गई है. यह गीत कॉलेज जीवन के सार को समाहित करता है जो निश्चित रूप से हर किसी को अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलाएगा

जियो स्टूडियोज, निखिल सचान की बेस्टसेलिंग हिंदी किताब यूपी 65 को एक वेब-सीरीज में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है,  8 जून से जियो सिनेमा पर मुफ्त स्ट्रीमिंग शुरू करेगी.  बनारस शहर के यूनिवर्सिटी के छात्रों के इर्दगिर्द घूमती यूपी 65  दर्शकों को आईआईटी जैसे कई कॉलेज छात्रों की दूसरी दुनिया में ले जाती है जोकि हसाती भी है और कही ना कही दिल को छू जाती है. वाराणसी में फिल्माई गई यह दिलचस्प मजेदार कहानी  हमें आईआईटी के स्टूडेंट्स  के जीवन में छिपे हुए कई राज का खुलासा करती है, जिसमे दोस्तों की दोस्ती, किशोरवस्थ रोमांस (और ब्रेकअप) का एक रमणीय मिश्रण तथा भारत के भीतरी इलाकों से इन पेचीदा "प्रतिभाओं" की रोजमर्रा की मस्ती को दर्शाती है.

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ज्योति देशपांडे, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता (फ्रेश लाइम फिल्म्स) द्वारा निर्मित यूपी65 वेबसीरिज गगनजीत सिंह द्वारा निर्देशित है और दर्शक 8 जून से जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकेंगे.

#latest #Web Series #Lollipop Lagelu #song Lollipop Lagelu #song Lollipop Lagelu recreated #web-series UP 65 #UP 65
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe