/mayapuri/media/post_banners/2f06113b133fa73a136b6c5225158101214914702b7f75ea0083d00cfb88f772.jpg)
नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही फैंस हफ्तेभर में रिलीज होनी वाली सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पहले जब लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसा कोई विकल्प नहीं था, तब फैंस को अपनी पसंदीदा फिल्मों के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने से दर्शकों ना सिर्फ मनेरंजन का एक नया विकल्प मिला है, बल्कि कही भी कभी भी इसे देखने का भी मौका मिला गया हैं। अप्रैल के पूरे महीने कई फिल्मों और सीरीज ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। ऐसे में अब महीने के आखिरी हफ्ते से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर दर्शकों के लिए बहुत सारा नया और खास कंटेंट आया है।
आइए जानते हैं इस वीक आप किन-किन नई फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं:
-बेक्ड सीजन 3 (Baked Season 3)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- वूट
-गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
-मिशन इम्पॉसिबल (Mishan Impossible)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
-मिशन सिंड्रेला (Mission Cinderella)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लसहॉटस्टार
-नेवर किस यूअर बेस्ट फ्रैंड सीजन 2 (Never Kiss Your Best Friend Season 2)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
-द मिस्ट्री ऑफ़ मर्लिन मुनरो द अनहर्ड टेप्स (The Mystery of Marilyn Monroe: The Unheard Tapes)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स