Netflix ने रिलीज किया 'दिल्ली क्राइम' 2 का टीजर! By Asna Zaidi 22 Jul 2022 | एडिट 22 Jul 2022 11:13 IST in ओटीटी New Update Follow Us शेयर OTT Platform Netflix ने Web Series 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. 'दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज के टीजर में थ्रिलर और क्राइम को एक साथ दिखाया गया है. इस सीरीज के पहले सीजन की तरह इस बार भी शेफाली शाह DCP वर्तिका का रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं. इस बार भी वह एक जांबाज पुलिस अधिकारी बनकर दिल्ली में अपराध पर नकेल कसती नजर आएंगी. देखिए 'दिल्ली क्राइम 2' का टीजर इस सीरीज के दूसरे सीजन में शेफाली के अलावा रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का दूसरा सीजन 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. आपको बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' का पहला सीजन साल 2012 के निर्भया केस पर आधारित था. इसके साथ ही वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिल चुका है. असना ज़ैदी #OTT #delhi crime हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article