Advertisment

Netflix ने रिलीज किया 'दिल्ली क्राइम' 2 का टीजर!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Netflix ने रिलीज किया  'दिल्ली क्राइम' 2 का टीजर!

OTT Platform Netflix ने Web Series 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. 'दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज के टीजर में थ्रिलर और क्राइम को एक साथ दिखाया गया है. इस सीरीज के पहले सीजन की तरह इस बार भी शेफाली शाह DCP वर्तिका का रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं. इस बार भी वह एक जांबाज पुलिस अधिकारी बनकर दिल्ली में अपराध पर नकेल कसती नजर आएंगी.

देखिए 'दिल्ली क्राइम 2' का टीजर

Advertisment

इस सीरीज के दूसरे सीजन में शेफाली के अलावा रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.  इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का दूसरा सीजन 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.  

आपको बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' का पहला सीजन साल 2012 के निर्भया केस पर आधारित था. इसके साथ ही वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिल चुका है.

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories