/mayapuri/media/post_banners/6c1c74b85c50738979717875ed5d7bc27715709b1a9573a50b4d64a0693aed8a.jpg)
यह वीरता, राष्ट्र के लिये देशभक्ति, बेमिसाल ऐक्शन और हमारे हीरो, हमारे ‘कमांडो’ की कहानी है. बेहतरीन क्रिएटर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह एवं सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘कमांडो’ में प्रतिभाशाली नवोदित अभिनेता प्रेम लीड रोल निभा रहे हैं. डिज़्नी + हॉटस्टार की इस अपकमिंग ऐक्शन-थ्रिलर सीरीज में बेहद जुनूनी और प्रतिभाशाली अदा शर्मा, वैभव तत्वावाड़ी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित तिंग्मांशु धूलिया, सियाल, मुकेश छाबड़ा और इश्तियाक खान भी प्रमुख भूमिकायें निभा रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/552ae46c141ba66836b563154138ebf8617d7cb97b789b3ece57994a1d2bbaab.jpg)
प्रोड्यूसर, क्रिएटर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, “कमांडो एक दूरदर्शी नायक और बहादुरी, देशभक्ति एवं भाईचारे के उसके सफर की कहानी है. यह ऐक्शन से भरपूर एक ड्रामा है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को आकर्षित करेगी. प्रेम को एक अल्टीमेट कमांडो की भूमिका में शामिल करना हमारे लिए एक बेमिसाल सफर था. वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और इस भूमिका में आसानी से फिट हो गया. इसके अलावा, डिज्नी+हॉटस्टार के साथ फिर से जुड़ना एक बेहतरीन अनुभव रहा.”
/mayapuri/media/post_attachments/8fc6bcfbd6e0baf849e65659e5498538eb1323236b25fb5f479fd13bb5b329d3.jpg)
ऐक्शन से भरपूर यह सीरीज – कमांडो देखिये, बहुत जल्द सिर्फ डिज़्नी+हॉटस्टार पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)