/mayapuri/media/post_banners/01be3179075b89d0ef4a343213625a01c01aa4a13aeb81ec525e1a524171c561.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म फर्जी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, केके मेनन और राशि खन्ना देखे जा रहे हैं. शाहिद की फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी सस्पेंस से भरा लग रहा है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/55942be1f3a236c1610dcee540bbc7f8caa1fa8d91d6d6638c7dd08b7794a855.jpg)
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है फिल्म पूरी तरह से एक्शन और थ्रिल से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर पैसों के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं, और अपने पैसे कमाने के जूनून को जताते दिखते हैं. ट्रेलर में डायलॉग्स काफी बेहतरीन हैं. इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि किस तरह शाहिद और उनके दोस्त मिलकर नकली नोटों का कारोबार करते हैं और रातों रात अमीर बन जाते हैं. ट्रेलर में गवर्नमेंट के सिस्टम को तोड़ने और उसके खिलाफ़ इस्तेमाल किए जाने वाले नए तरीकों को दिखाया गया है, जो शाहिद की फिल्म बदमाश कंपनी से मेल खाती है, जिसमें शाहिद जूतों के बिज़नेस करके फ्रॉड करते हैं वही इस फिल्म में शाहिद एक आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं और पैसे कमाने के लिए नकली नोट बनाने लग जाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/360c56f1726a48941f7576d4a18c0b652cefcd2822fa52a91b085eab2ec29071.jpg)
इस फिल्म में शाहिद का एक और डायलॉग है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है कि 'हम मध्यम वर्ग के लोग नहीं है, हम मध्य उंगली वर्ग के लोग हैं.' जैसा कि फिल्म में विजय सेतुपति एक पुलिस के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, और फिल्म में शाहिद के खिलाफ़ दिखाई दे रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/47de84cb236c64d128adc64f69ff1333739e9bc8f93cf2f102593abb517b47ba.jpg)
ट्रेलर में शाहिद कपूर की एंट्री काफी दमदार दिखाई गई है. इसके अलावा के के मेनन, राशि खन्ना ट्रेलर के प्रोमो में काफी कम दिखाई दिए हैं. शाहिद के फैंस काफी लम्बे समय से शाहिद की फिल्म फर्ज़ी का इंतज़ार कर रहे थे और अब जल्द ही उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. फिल्म में शाहिद कपूर, राशि खन्ना, केके मेनन, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और नवांगतुक भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. फिल्म में क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ भरपूर एक्शन भी आपको देखने को मिलने वाला है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)