Netflix के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'इंडियन मैचमेकिंग' (Indian Matchmaking) का सीजन 2 जल्द ही ओटीटी पर वापसी करने वाला है. इस सुपरहिट शो के पहले सीजन में मैचमेकर सीमा टपारिया अपने क्लाइंट्स को अमेरिका और भारत में अरेंज मैरिज के लिए गाइड करती हैं. अब इसका दूसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है. मैचमेकर सीमा टपारिया ने इंस्टाग्राम पर शो की रिलीज की तारीख की घोषणा की. उन्होंने बताया कि 'इंडियन मैचमेकिंग' सीजन 2 का प्रीमियर 10 अगस्त को Netflix पर होगा.
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
https://www.instagram.com/p/Cf4JbOavKl2/?utm_source=ig_web_copy_link
'इंडियन मैचमेकिंग' शो के दूसरे सीजन की घोषणा करते हुए कैप्शन लिखा कि "मुंबई से सीमा वापस आ गई है!! 'इंडियन मैचमेकिंग' सीजन 2 का प्रीमियर बुधवार, 10 अगस्त Netflix पर होगा".
साल 2020 में आया था शो का पहला सीजन
'इंडियन मैचमेकिंग' शो की स्टोरी मुंबई की एक मैचमेकर सीमा टपारिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोगों को उनके सच्चे साथी को खोजने में मदद करने के लिए दुनिया भर में बड़े पैमाने पर यात्रा करती हैं. यही नहीं, उनके पास कई एलिजिबल लड़के और लड़कियों के कॉन्टेक्ट्स भी हैं जिनका वो मैच करवाती हैं. ख़बरों की मानें तो इसके लिए सीमा टपारिया बाकायदा भारी-भरकम फीस भी लेती हैं. जुलाई 2020 में Netflix पर 'इंडियन मैचमेकिंग' के पहले सीजन का प्रीमियर हुआ था. इस शो में अविवाहित पुरुष और महिलाएं एक अरेंज मैरिज सेट अप में अपनी किस्मत आजमाते हुए दिखाई दिए थे. 'इंडियन मैचमेकिंग' के पहले सीजन को कई पॉजिटिव और नेगेटिव रिस्पॉन्स मिले थे, लेकिन तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज के बावजूद सीजन 1 हिट साबित हुआ.
एमी अवार्ड्स में शो हुआ था नॉमिनेट
जानकारी के लिए बता दें कि OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुए 'इंडियन मैचमेकिंग शो को 73वें एमी अवॉर्ड्स में 'Outstanding Unstructured Reality Program' कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था. 'इंडियन मैचमेकिंग' के पहले सीजन में आठ एपिसोड थे. शो की खास बात यह रही कि शो में आए एक भी कंटेस्टेंट को उनका परफेक्ट मैच नहीं मिला.
अब देखना ये है कि 'इंडियन मैचमेकिंग' के सीजन 2 में क्या कंटेस्टेंट को उनका परफेक्ट मैच मिलता है या नहीं.
असना ज़ैदी