Advertisment

साकिब सलीम ने  'क्रैकडाउन सीजन 2' की शूटिंग पूरी की

New Update
साकिब सलीम ने  'क्रैकडाउन सीजन 2' की शूटिंग पूरी की

साकिब सलीम ने जम्मू-कश्मीर में अपूर्व लाखिया की जासूसी थ्रिलर सीरीज 'क्रैकडाउन सीज़न 2' की शूटिंग पूरी कर ली है। एक सस्पेंस पूर्ण कहानी पर आधारित और पावर-पैक प्रदर्शन से भरपूर यह सीरीज  2022 में डिजिटल स्क्रीन पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इस सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, मोहम्मद इकबाल खान, अंकुर भाटिया, राजेश तैलंग, वलूचा डी सूसा और एकावली खन्ना मुख्य भूमिका निभा रहे है। यह सीरीज २ भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित थ्रिलर में से एक है।

Advertisment

publive-image

क्रैकडाउन सीज़न 2 के समापन पर साकिब कहते है कि  'मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे रियाज़ पठान के किरदार को डिजिटल स्क्रीन पर जीने का मौका मिला। सीरीज़ की टीम ने शानदार तालमेल बिठाया और हम समय पर शूटिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम रहे। अपने किरदार रियाज़ पठान की ट्रेनिंग से लेकर कैमरे के सामने आने तक की गई सभी तैयारी दमदार हुई। मैं इसकी रिलीज़ की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीरीज इतना पसंद आएगी की वो फिर से एक बार इस सीरीज को देखना पसंद करेंगे।'

publive-image

साकिब सलीम, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख के साथ हॉरर कॉमेडी काकुड़ा में भी दिखाई देंगे और सोनाक्षी सिन्हा। हुमा कुरैशी अभिनीत अपनी पहली प्रोडक्शन डबल एक्सएल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories