/mayapuri/media/post_banners/18cb591c0a1960634aad6c790bdf5b44440ef337fbaccf8054603ca4d73c4d1e.jpg)
नुशरत भरूचा स्टारर ‘जनहित में जारी’ फिल्म अब OTT पर आ गई है. 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म अब zee 5 पर देखी जा सकती है. फिल्म को लेकर फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया,
‘जनहित में जारी’ अब Zee 5 पर स्ट्रीम हो रही है. क्रिटिकल अक्लेम जीतने के बाद जनहित में जारी, - एक कॉमेडी जिसमें एक मजबूत मैसेज भी है, जिसमें नुशरत भरूचा स्टार कर रही हैं, अब Zee 5 पर स्ट्रीम कर रही है. इसे देखिए. #ज़रुरतनहींज़रूरी”.
'JANHIT MEIN JAARI' NOW STREAMING ON ZEE5... After winning critical acclaim, #JanhitMeinJaari - a comedy with a strong message, starring #NushrrattBharuccha - is now streaming on @ZEE5India... Watch it!#ZarooratNahiZaroori#JanhitMeinJaariOnZEE5 pic.twitter.com/JZwykKO3kS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2022
फिल्म एक सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है जिसमें नुशरत का कैरेक्टर लोगों को कॉन्डम के ज़रूरी होने की बात समझाता नज़र आता है. इसको लेकर नुशरत ने जगह-जगह प्रेस कांफ्रेंस में भी बात की और अपने एक्सपीरियंस भी साझा किए थे. फिल्म में नुशरत के साथ अनूद सिंह ढाका भी हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है राज शांडिल्य ने. जो पहले ड्रीम गर्ल भी डायरेक्ट कर चुके हैं. और इसे प्रोड्यूस किया है विनोद भानुशाली ने.