करण जौहर ने सारा की परवरिश को लेकर जो कहा, उस पर पूरा इंटरनेट भड़क गया!

| 16-07-2022 1:27 PM 36

करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस शो का दूसरा एपिसोड 14 जुलाई को स्ट्रीम किया गया था. इस एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान एक साथ शो का हिस्सा बनीं. दोनों एक्ट्रेस ने शो के दौरान डेटिंग लाइफ, पर्सनल लाइफ और दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. इसी बीच करण जौहर ने सारा और जाह्नवी से परिवार के बारे में सवाल किए. करण जौहर के इस सवाल पर सोशल मीडिया पर कई लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

परवरिश को लेकर करण ने पूछा सवाल

करण जौहर ने सारा से कहा कि "आपकी और जाह्नवी की परवरिश अलग तरीके से हुई है. जाह्नवी को हमेशा माता-पिता और पूरे परिवार का काफी प्रोटक्शन मिला है, लेकिन आपको अपने पिता का उस तरह प्रोटक्शन नहीं मिला जिस तरह से जाह्नवी को मिला है”.  इस पर सारा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस सवाल का जवाब कैसे दूं. बोनी अंकल और पापा भी इस शो को देखते हैं तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन जहां तक मां की बात है तो वह मुझे लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव नहीं हैं. ऐसा नहीं हैं कि दस बार कॉल करें लेकिन वह काफी स्ट्रांग हैं और हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं. वह मेरे कपड़ों से लेकर मेरे हेयर स्टाइल तक हर चीज का ख्याल रखती हैं. वहीं पिता हमेशा कॉल पर रहते थे. लेकिन हां मुझे इसे लेकर कभी भी फोमो नहीं रहा”.

लोगों ने ली क्लास!

करण जौहर के इस सवाल पर कई लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ऐसा सवाल पूछकर करण ने जानबूझकर सारा को अजीब महसूस कराया. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि करण जौहर पूरे शो में जाह्नवी को सपोर्ट करते नजर आए. 

लोगों का ये भी कहना था कि करण जौहर को सारा के फैमिली मैटर को इस तरह पब्लिक में नहीं घसीटना चाहिए था. लोगों ने ट्वीट करके ये भी कहा कि करण जौहर को बेहतर राइटर्स हायर करने चाहिए, और यही नहीं, ये भी कहा गया कि इस एपिसोड में करण जौहर ने सारा अली खान को बुली किया.

आप पूरे मुद्दे पर क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बताइए.

असना ज़ैदी