करण जौहर ने सारा की परवरिश को लेकर जो कहा, उस पर पूरा इंटरनेट भड़क गया! By Asna Zaidi 16 Jul 2022 | एडिट 16 Jul 2022 07:57 IST in ओटीटी New Update Follow Us शेयर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस शो का दूसरा एपिसोड 14 जुलाई को स्ट्रीम किया गया था. इस एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान एक साथ शो का हिस्सा बनीं. दोनों एक्ट्रेस ने शो के दौरान डेटिंग लाइफ, पर्सनल लाइफ और दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. इसी बीच करण जौहर ने सारा और जाह्नवी से परिवार के बारे में सवाल किए. करण जौहर के इस सवाल पर सोशल मीडिया पर कई लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. परवरिश को लेकर करण ने पूछा सवाल Why is #KaranJohar ignoring the basic fact that Boney Kapoor cheated with his first wife mona, leaving his older son Arjun Kapoor and young daughter. Im sorry but don’t say Janhvi Kapoor family dynamic is basic when her dad is a disgusting cheat.#JanhviKapoor #SaraAliKhan #kwk pic.twitter.com/Jx63xcyEyS— Maha (@MahaAliRehman) July 15, 2022 करण जौहर ने सारा से कहा कि "आपकी और जाह्नवी की परवरिश अलग तरीके से हुई है. जाह्नवी को हमेशा माता-पिता और पूरे परिवार का काफी प्रोटक्शन मिला है, लेकिन आपको अपने पिता का उस तरह प्रोटक्शन नहीं मिला जिस तरह से जाह्नवी को मिला है”. इस पर सारा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस सवाल का जवाब कैसे दूं. बोनी अंकल और पापा भी इस शो को देखते हैं तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन जहां तक मां की बात है तो वह मुझे लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव नहीं हैं. ऐसा नहीं हैं कि दस बार कॉल करें लेकिन वह काफी स्ट्रांग हैं और हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं. वह मेरे कपड़ों से लेकर मेरे हेयर स्टाइल तक हर चीज का ख्याल रखती हैं. वहीं पिता हमेशा कॉल पर रहते थे. लेकिन हां मुझे इसे लेकर कभी भी फोमो नहीं रहा”. लोगों ने ली क्लास! Karan Johar is such a bully. While I am not a huge fan of Sara, I am just happy the way she was a sport and conducted herself gracefully during the extremely disgraceful and insensitive question.— Susie Derkins (@derkins_susie) July 14, 2022 करण जौहर के इस सवाल पर कई लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ऐसा सवाल पूछकर करण ने जानबूझकर सारा को अजीब महसूस कराया. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि करण जौहर पूरे शो में जाह्नवी को सपोर्ट करते नजर आए. https://twitter.com/swagpataudi/status/1547846006519214081https://twitter.com/MohapatraUpasna/status/1547842023071547393 लोगों का ये भी कहना था कि करण जौहर को सारा के फैमिली मैटर को इस तरह पब्लिक में नहीं घसीटना चाहिए था. लोगों ने ट्वीट करके ये भी कहा कि करण जौहर को बेहतर राइटर्स हायर करने चाहिए, और यही नहीं, ये भी कहा गया कि इस एपिसोड में करण जौहर ने सारा अली खान को बुली किया. https://twitter.com/bajaj_chhavi/status/1547792784530472960https://twitter.com/ThorKiBeghum/status/1547715298685440001https://twitter.com/ShrutiJ14141/status/1547771305524506624 आप पूरे मुद्दे पर क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बताइए. असना ज़ैदी #Koffee With Karan on OTT platform not TV #Koffee With Karan 7 #karan johar #bollywood actress janhvi kapoor #Janhvi Kapoor #entertainment #actress sara ali khan #Koffee With Karan OTT platform हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article