/mayapuri/media/post_banners/5e92acd9220587d5dd30e46473b7391e13290e940dc04541d984a50ca64cb9d6.png)
Kofee With Karan: बॉलीबुड के मशहूर निर्माता करण जौहर के बारे में तो सभी जानते हैं. करण को किसी भी तरह की पहचान की जरुरत नहीं है. बता दें जल्द ही करण जौहर का फेमस शो 'कॉफी विद करण' का आठवा सीजन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है. फैंस के बीच सुर्ख़ियों की मुख्य वजह से इस वजह से बना रहता है कि इस सीजन में कौन कौन से सिय्तारे हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन ऐसा देखा गया है कि शाहरुख़ खान करण के शो काफी कम ही बार नज़र आए हैं. ऐसे में यह सवाल उठ जाता है कि इसकी वजह क्या है. अब इसी बात पर करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है आइये बताते हैं उन्होंने आखिर क्या बताया.
वो हैं शाहरुख़ खान
/mayapuri/media/post_attachments/a12fb884a35807e66f3f4e51d706c5f02fa16dad1fcb78a3f49e9ff11bfc07e1.jpg)
बता दें करण जौहर के शो में आखिर शाहरुख़ खान हिसा क्यों नहीं बनते हैं इस बात पर करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है. एक्टर और डायरेक्टर ने बताया, 'मैं बस इतना जानता हूं कि अगर कोई मेगास्टार है, जिसने जरूरत पड़ने पर बोलने का अधिकार पाया है तो वे शाहरुख खान हैं. मैं, सभी लोगों में से उनका सबसे करीबी दोस्त और परिवार रहा हूं और मुझे ये समझना चाहिए. मेरे लिए भी वे परिवार के सदस्य जैसे हैं. मैं उनसे कभी भी पूछ सकता हूं, और उनसे अनुरोध कर सकता हूं, उन्होंने मुझे कभी ना नहीं कहा. इसलिए मैंने कभी नहीं पूछा'.
सही समय पर पूछेंगे वजह
/mayapuri/media/post_attachments/91a90ffbfb829aaf2075f8c0b2674108384b47770e4ca1f88857f4d78b74e6de.png)
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर ने बताया 'मैं इस चीज को बखूबी समझता हूं कि वे उस स्थिति में नहीं आना चाहते, जहां उन्हें मुझसे ना कहना पड़े. वे ऐसे शख्स हैं, जो मेरे लिए बेहद मायने रखते हैं. वे मेरे लिए दुनिया हैं. मेरे लिए परिवार हैं. वे मेरे भाई हैं और सबकुछ हैं. मुझे पता हैं कि जब सही वक्त आएगा तो मैं उनसे पूछूंगा, और ये भी पता है कि जब वे चाहेंगे तो कहेंगे'.
हर दिन होती है बात
/mayapuri/media/post_attachments/39367e0e9b2b427e74ee31533003bafbc3a59808e033f27c4b18954384340280.jpg)
करण जौहर ने बताया कि उन्हें कभी ऐसा फील नहीं हुआ कि उन्हें शाहरुख़ खान को अपने शो कॉफ़ी विद करण में बुलाना चाहिए. क्योंकि शाहरुख़ खान के साथ उनकी हर दिन बात होती ही रहती है. उन्होंने आगे बताया 'मैं उन्हें इस तरह मिस नहीं करता, क्योंकि उनके साथ हर रोज ही मेरा 'कॉफी विद करण' होता है. अक्सर हर शाम, शाहरुख, गौरी, उनका परिवार और मेरी मुलाकात होती है. इस दौरान उनसे काफी बातें होती हैं. मैं समझ सकता हूं कि आप उन्हें याद करते हैं, लेकिन मेरे लिए ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि मेरे तो अस्तित्व का ही वे बहुत बड़ा हिस्सा हैं'.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)