/mayapuri/media/post_banners/30bb1603189823ae30a1af2fe4b58fbb91b0158ac03519669048c238af1ff99b.jpg)
कॉमन वेल्थ हैवीवेट चैंपियन पहलवान संग्राम सिंह, अब लॉक अप शो की होस्ट और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में जारी किए गए शो की प्रोमो में पायल को खामोश और कुछ न कहने की बात पर संग्राम सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साध दिया हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/bbd5a1b388b37c944358982c7eedc82282a4274a442a661bc57ad66d6848230f.jpg)
एपिसोड में दिखाया गया कि पायल की लीडरशिप पर कंगना बौखला गई हैं क्योंकि उनके मुताबिक पायल किसी और को बोलने नही देती। जहा पर पायल ने अपने शब्दो में लीडरशिप की परिभाषा को बोलना चाहा तो,हो गई दोनो में कहा सुनी और कंगना ने जमकर सुनाई पायल को खरी खोटी। कंगना ने कहा कि ये शो उनका हैं, उन्हे ना बताए कि किसे लीडरशिप के लिए चुनना हैं और किसे ड्रॉप करना हैं'।
बस इसी पर संग्राम सिंह ने कंगना पर निशाना साधा हैं कि 'होस्ट तो शो के मां बाप होते हैं, जो निष्पक्ष होते हैं और हर प्रतियोगी को बोलने का मौका देते हैं। यहां तो पायल को बोलने नही दिया जा रहा हैं और उसपर वार किया जा रहा हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।'
/mayapuri/media/post_attachments/88de45129d8d272a640a9c2f49febc6dfde0f979ab93dd0af1c9cdad26c019bd.png)
अभी हाल ही में शो में पायल ने रोकर संग्राम के साथ शादी करने की बात कही थी और संग्राम ने फिर अपने सोशल मीडिया पर इस बात को घोषणा कर दी कि जुलाई में वो दोनो शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)