Advertisment

Lockupp Updates: कंगना रनौत पर संग्राम सिंह का निशाना, हाल ही में हुई कंगना और पायल की नोंक-झोंक पर संग्राम सिंह ने कही ये बात

New Update
Lockupp Updates: कंगना रनौत पर संग्राम सिंह का निशाना, हाल ही में हुई कंगना और पायल की नोंक-झोंक पर संग्राम सिंह ने कही ये बात

कॉमन वेल्थ हैवीवेट चैंपियन पहलवान संग्राम सिंह, अब लॉक अप शो की होस्ट और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में जारी किए गए शो की प्रोमो में पायल को खामोश और कुछ न कहने की बात पर संग्राम सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साध दिया हैं।

Advertisment

publive-image

एपिसोड में दिखाया गया कि पायल की लीडरशिप पर कंगना बौखला गई हैं क्योंकि उनके मुताबिक पायल किसी और को बोलने नही देती। जहा पर पायल ने अपने शब्दो में लीडरशिप की परिभाषा को बोलना चाहा तो,हो गई दोनो में कहा सुनी और कंगना ने जमकर सुनाई पायल को खरी खोटी। कंगना ने कहा कि ये शो उनका हैं, उन्हे ना बताए कि किसे लीडरशिप के लिए चुनना हैं और किसे ड्रॉप करना हैं'।

बस इसी पर संग्राम सिंह ने कंगना पर निशाना साधा हैं कि 'होस्ट तो शो के मां बाप होते हैं, जो निष्पक्ष होते हैं और हर प्रतियोगी को बोलने का मौका देते हैं। यहां तो पायल को बोलने नही दिया जा रहा हैं और उसपर वार किया जा रहा हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।'

publive-image

अभी हाल ही में शो में पायल ने रोकर संग्राम के साथ शादी करने की बात कही थी और संग्राम ने फिर अपने सोशल मीडिया पर इस बात को घोषणा कर दी कि जुलाई में वो दोनो शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Advertisment
Latest Stories