/mayapuri/media/post_banners/11304857d8155684d580dd028826114886442ba1e41089974a9c9427ce5f794c.jpg)
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इस समय पूजा हेगड़े और श्रीलीला के साथ अपनी फिल्म 'एसएसएमबी 28' (SMMB 28) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. आपको बता दें, निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास ने इस फिल्म को एक फैमिली एंटरटेनमेंट बनाने के लिए इसकी स्क्रिप्ट पर एक बार फिर से काम किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/6193d245cf245d5103085c76b09c1a588424b5d9cc885ac2da72edf39686a41e.jpg)
एसएस राजामौली करेंगे हिंदी फिल्मों की शुरुआत
आपको बता दें, नेटफ्लिक्स (Netflixs) ने SMMB 28 के लिए दक्षिण भाषा के अधिकार 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि निर्माता हरिका और हासीन क्रिएशन्स ने फिल्म के हिंदी अधिकारों को बरकरार रखा हुआ है, क्योंकि महेश बाबू एसएस राजामौली फिल्म के साथ अपनी हिंदी शुरुआत करना चाहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/700d2ea7a372ac173d8b908b840f038b3776130ae26c2daf99c29e51cbc3fa01.jpg)
एसएस राजामौली ने महेश बाबू का किया लम्बा इंतज़ार
एसएस राजामौली ने हर बेहतरीन एक्टर के साथ फिल्मे बनाई हैं व्ही अब वो साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ भी काम करने के लिए उतने ही उत्साहित हैं. आपको बता दे, राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू का एक साथ आने का तब से ही इंतजार किया जा रहा है जब से आरआरआर (RRR) के फिल्म निर्देशक ने कहा था कि यह इंडियाना जोन्स की तरह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है जो हमें दुनिया भर में सबके बीच ले जाएगी.
https://www.instagram.com/p/CltJ7Q1P_9L/?hl=en
हरिका और हासीन क्रिएशंस ने PVT04 और बुट्टा बोम्मा जैसी अपनी फिल्मों के अधिकार नेटफ्लिक्स (Netflixs) को बेच दिए हैं. हालांकि अभी तक इन सब आंकड़ों की पुष्टि नहीं की गई है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)