Mohit Raina ने अपने किरदार की तैयारी के लिये 'A Ticket to Syria' के लेखक से की मुलाकात!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Mohit Raina ने अपने किरदार की तैयारी के लिये 'A Ticket to Syria' के लेखक से की मुलाकात!

बचाव के मिशन पर निकला एक आदमी और सीरिया के युद्ध-क्षेत्र में बंधक बनी एक लड़की, यह लड़की मौत की दुनिया से बाहर कैसे निकलेगी? डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार बचाव के मिशन पर आधारित साल की सबसे बड़ी सीरीज 'द फ्रीलांसर' को रिलीज करने के लिये तैयार है. यह सीरीज शिरीश थोराट की किताब अ टिकट टू सीरिया पर आधारित है, भाव धूलिया इसके निर्देशक हैं, फ्राइडे स्‍टोरीटेलर्स इसके निर्माता हैं और नीरज पांडे इसके रचनाकार एवं शोरनर  हैं. द फ्रीलांसर 1 सितंबर, 2023 को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होने के लिये तैयार है और इसमें लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर एवं कश्‍मीरा परदेशी  मुख्‍य भूमिकाएं निभा रहे हैं. इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्‍केन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनीस, सारा जेन डियास, आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे.

किसी किरदार के व्‍यक्तित्‍व में समा जाना और उसकी बारीकियों को बखूबी परदे पर उतारना किसी भी कलाकार के लिये चुनौतीपूर्ण होता है. द फ्रीलांसर यानी कि मोहित रैना ने अविनाश कामथ के अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिये इसे पर्याप्‍त समय दिया है. उन्‍होंने बताया कि आखिर इस किरदार को समझने में उन्‍हें कितनी मेहनत करनी पड़ी और डायरेक्‍टर से मिलने एवं किताब को पढ़ने के बाद उन्‍होंने इस भूमिका की तैयारी कैसे की. 

इस बारे में बताते हुये, मोहित रैना ने कहा, “मैंने 'अ टिकट टु सीरिया'बुक पढ़ी है और मुझे श्री शिरीष थोराट से मिलने का भी मौका मिल चुका है. उन्‍होंने जो सुझाव दिये और जिस तरह से अपने अनुभवों को साझा किया, उससे मुझे बहुत मदद मिली. मुझे दुनिया की झलक नजर आई, जिसमें हम कदम रखने जा रहे थे. और मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मुझे डायरेक्‍टर के रूप में भाव धूलिया मिले, जिन्‍होंने हर परेशानी में मेरा मार्गदर्शन किया. कशमीरा परदेशी सहित सभी लोगों के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन था. हालांकि, मैंने कशमीरा के साथ बहुत ज्‍यादा काम नहीं किया, लेकिन यह यादगार रहा.  एक नई प्रतिभा हमेशा ही एक चुनौती लेकर आती है.”

'द फ्रीलॉन्‍सर' का आलिया को बचाने का मिशन देखिये, 1 सितंबर 2023 से, सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 

Latest Stories