Advertisment

एम एक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी ने अपने सबसे बड़े और सबसे बेबाक रियलिटी शो ‘लॉक अप : बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ को होस्ट करने के लिए कंगना रनौत को चुना

New Update
एम एक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी ने अपने सबसे बड़े और सबसे बेबाक रियलिटी शो ‘लॉक अप : बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ को होस्ट करने के लिए कंगना रनौत को चुना

यह कैपटिव रियलिटी शो 24 घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम होगा और इसमें भाग लेने वाले सेलिब्रिटी सलाखों के पीछे कैद होंगे, जहां चलेगा होस्ट कंगना रनौत का हुकुम!

कुछ कैदखाने आपको तोड़ देते हैं, जबकि कुछ आपको मजबूत बना देते हैं। हमें आजादी की कीमत तभी पता चलती है, जब हमें कैद कर दिया जाता है। तो अब भारत में पहली बार आप भी इस स्थिति के गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि भारतकाएंटरटेनमेंटसुपरऐपएमएक्सप्लेयरऔरस्ट्रीमिंगदिग्गजअल्टबालाजी ने अपने सबसे बड़े और सबसे बेबाक रियलिटी शो 'लॉकअप : बैडएसजेल, अत्याचारीखेल' का ऐलान कर दिया है। इस अभूतपूर्व रियलिटी शो में 16 विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ को महीनों तक लॉकअप में एक साथ रखा जाएगा और उनसे उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। इसके अलावा बॉलीवुडक्वीनकंगना रनौतइसशोकीतेजतर्रारहोस्टकेरूपमेंनजरआएंगी।

publive-image

लॉक अप एक दिलचस्प कैपटिव रियलिटी शो है, जिसमें आपको आपकी सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं। एक डेरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। ये सारी खूबियां मनोरंजन का एक परफेक्ट मिश्रण साबित होंगी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम एक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी एवं कॉन्टेंट क्वीन एकता कपूर ने अपनी तरह के इस पहले फॉर्मेट के लिए होस्ट के रूप में तेजतर्रार कंगना रनौत के नाम की घोषणा की। इस मौके पर अल्ट बालाजी ग्रुप के सीओओ ज़ुल्फिकार खान, एमएक्स मीडिया के सीओओ निखिल गांधी, और एम एक्स प्लेयर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड - कॉन्टेंट एक्विजिशंस, मानसी श्रीवास्तव भी मौजूद थे, जहां इस डायनामिक शो के लोगों का अनावरण किया गया।

publive-image

इसमौकेपरक्वीनऑफबॉलीवुडकंगना रनौत नेकहा, 'मैं इतने अनोखे और बेहतरीन कॉन्सेप्ट के साथ ओटीटी में प्रवेश करने को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। अल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर दोनों का स्तर और पहुंच बहुत बड़ी है। मुझे यकीन है कि यह शो मुझे अपने फैंस से जुड़ने और ‘लॉक अप’ की होस्ट के रूप में उनका मनोरंजन करने का बढ़िया मौका देगा। मैं बॉस लेडी एकता कपूर को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं हमेशा उनकी सराहना करती हूं और मेरे दिल में उनके लिए बहुत सम्मान है। मुझे खुशी है कि मेरे ओटीटी डेब्यू के लिए भी वो मेरे साथ रहीं। मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहूंगी कि अब तक के सबसे निडर शो के लिए तैयार हो जाइए!'

publive-image

एमएक्समीडियाकेसीईओकरणबेदीनेकहा, 'एम एक्स हमेशा मार्केट का रुख बदलता रहा है। हम ऐसे प्रोडक्ट और कॉन्टेंट तैयार करते हैं, जो हमारे विशाल दर्शक वर्ग को अपील करते हैं और इसी खासियत ने आज हमें भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बनाया है। ‘लॉक अप’ भारतीय एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम का रुख बदलने की दिशा में हमारा एक और कदम है। यह पहला ऐसा डिजिटल नॉन-फिक्शन शो है, जो भारत में अप्रत्याशित स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा।'

publive-image

लॉकअपकेलॉन्चकोलेकरकॉन्टेंटकीमहारानीएकताआर. कपूरकहतीहैं, 'मुझे भारत के सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो लॉक अप की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसे टैलेंट की पावर हाउस और शानदार अभिनेत्री कंगना रनौत होस्ट करेंगी। कंगना मेरी करीबी दोस्त रही है और मुझे खुशी है कि मैं उनके पहले डिजिटल डेब्यू पर उन्हें सपोर्ट कर रही हूं और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं। लॉक अप, बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें एक मनोरंजक रियलिटी शो की तमाम खूबियां हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट भी बहुत बढ़िया है और मुझे यकीन है कि यह दर्शकों में दिलचस्पी जगाएगा और रियलिटी शोज़ के लिए एक नया मापदंड स्थापित कर देगा। मुझे खुशी है कि एम एक्स प्लेयर ने अल्ट बालाजी के साथ साझेदारी की है। मैं इस टीम को शुभकामनाएं देती हूं और मुझे यकीन है कि वो ‘लॉक अप’ के साथ इतिहास रचेंगे और यह जबर्दस्त सफलता हासिल करेगा।'

publive-image

एमएक्समीडियाकेसीओओनिखिलगांधीनेबतायाकियहफॉर्मेटकिसतरहसेदर्शकोंकाफेवरेटसाबितहोगा।उन्होंनेकहा, 'एम एक्स प्लेयर की सफलता के पीछे ग्लोबल इंडियन दर्शक हैं और हम उनकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट तैयार करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, खास तौर पर 300 मिलियन की हमारी विशाल यूज़र संख्या के साथ, जो यूएस, यूके, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और अलग-अलग क्षेत्रों में फैले हुए हैं। लॉक अप जैसे रोमांचक, भव्य और कैपटिव रियलिटी शो के लिए बहुत-सी संभावनाएं हैं। होस्ट के रूप में भारत की फेवरेट क्वीन कंगना रनौत के साथ 16 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स हैं, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। हमें यकीन है कि यह फॉर्मेट निश्चित रूप से दर्शकों का पसंदीदा बन जाएगा।'

अल्ट बालाजी के साथ कॉन्टेंट की इस साझेदारी को लेकर एमएक्स प्लेयर की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड - कॉन्टेंट एक्विजिशंस, मानसी श्रीवास्तव ने कहा, 'एमएक्स प्लेयर का कॉन्टेंट डिजाइन, हमारे अलग-अलग दर्शकों के लिए दिलचस्प और मनोरंजक सामग्री तैयार करने के हिसाब से बनाया गया है। कॉन्टेंट क्रिएटर्स और एग्रीगेटर्स के साथ हमारी साझेदारी हमारे कॉन्टेंट क्रिएशन का सबसे बड़ा आधार है। इस अनोखी कैपटिव रियलिटी सीरीज़ को साकार करने के लिए हम अल्ट बालाजी जैसे देश के लीडिंग कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। हम दर्शकों की मनपसंद सामग्री तैयार करने में यकीन रखते हैं और हमें विश्वास है कि इस परंपरागत नॉन-फिक्शन पेशकश के साथ हम लाखों दर्शकों का दिल जीत लेंगे।'

अल्ट बालाजी ग्रुप के सीओओ ज़ुल्फिकार खान ने घोषणा की कि अल्ट बालाजी रियलिटी शो पर आधारित दुनिया का पहला फैंटेसी मेटावर्स गेम भी शुरू करेगा। इस तरह का इनोवेशन अपने आप में अनोखा है और भारत में पहली बार होगा। यह गेम लॉकअप के साथ पेश किया जाएगा, जहां दर्शक रियल में खेल सकते हैं और जीत सकते हैं।

publive-image

इसगेमकेबारेमेंचर्चाकरतेहुएअल्टबालाजीग्रुपकेसीईओज़ुल्फिकारखानबतातेहैं, 'अल्ट बालाजी, दुनिया का पहला ऐसा मेटावर्स गेम लॉन्च करते हुए गर्व महसूस कर रहा है, जो एक रियलिटी शो पर आधारित है। दुनिया भर के गेमिंग प्रेमी इस शानदार दुनिया का अनुभव कर सकते हैं, जिसे हम ब्लॉकचेन के एलिमेंट्स और एनएफटी के साथ तैयार कर रहे हैं। यह एक बड़ी रोमांचक रिलीज़ साबित होगा, जो दर्शकों को लॉक अप की गतिशील दुनिया से रूबरू कराएगा।'

एम एक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस शो को चौबीसों घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे, जिसमें दर्शक कंटेस्टेंट्स के साथ सीधे इंटरेक्ट कर सकेंगे। दर्शकों को यह अधिकार भी होगा कि वो अपने चुने गए कंटेस्टेंट्स को सजा या इनाम दें या फिर उनके लिए खबरी बन जाएं। एंडेमोल शाइन इंडिया के निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से एम एक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर होगा।

publive-image

publive-image

इसशोकेबारेमेंऔरज्यादाअपडेट्सकेलिएएमएक्सप्लेयरऔरअल्टबालाजीसेजुड़ेरहें।

Advertisment
Latest Stories