Advertisment

Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya Siddiqui आ सकती हैं Bigg Boss OTT में नज़र

author-image
By Sharad Rai
New Update
Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya Siddiqui आ सकती हैं Bigg Boss OTT में नज़र

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर पिछले दिनों खबर थी कि उनका उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी से चल रहा विवाद कोर्ट में जा पहुचा है. दो साल से चल रहा पति पत्नी का झगड़ा बच्चों की कस्टडी को लेकर थमा था क्योंकि बच्चे दुबई में पढ़ रहे हैं.अब घटना ने नया रूप लिया दिखता है जो एक्टर के लिए मानसिक राहत देने वाला लगता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाज की पत्नी आलिया एक नए प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा में हैं.आलिया सिद्दीकी ने एक अंग्रेजी दैनिक के हवाले से स्वीकार किया है कि वे किसी मे अपना प्यार पा गयी हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आलिया सिद्दीकी का यह प्रेमी इटालियन और पारसी बोलता है जो  दुबई में किसी कामन मित्र की पार्टी में आलिया को मिला था और धीरे धीरे उनका अंतरंग दोस्त बन गया जिसे आलिया कहती हैं 'फैमिली जैसा' हो गया है. आलिया हिंदी बोलती हैं और दोनों की सम्प्रेषण भाषा फिलहाल अंग्रेजी में चल रही है. आलिया सिद्दीकी उसे हिंदी सिखा रही हैं और खुद उससे उसकी भाषा सिख रही हैं. खबर यह भी है कि 'बिगबॉस' के ओटीटी प्रक्षेपण में इसबार आलिया सिद्दीकी घर के अंदर होने वाली हैं और उनको मौका मिलेगा जब वह नवाज के और अपने संबंधों पर चर्चा कर सकेंगी.फिलहाल तो अभी वह अपने नए प्रेमी- जो एक आईटी  प्रोफेशनल है के साथ भाषा अभ्यास में लगी हैं ताकि वह उन्हें बिग बॉस के घर में देखकर प्रसन्न हो सके.

आलिया अब पूरी तरह फिल्मों में ही अपना कैरियर बनाना चाहती हैं. वह कहती हैं अब मैं सिर्फ अपने नए जीवन मे खुश रहना चाहती हूं और अपना कैरियर देखना चाहती हूं.. कौन क्या कहता है क्या बोलता है, क्या सुनता -सुनाता है , मैं अब उन बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहती. खबर यह भी है कि आलिया सिद्दीकी फिल्म प्रोडक्शन में कैरियर बनाएंगी और अभिनय में भी रहेंगी.

पत्नी के साथ कोर्ट में डायवोर्स विवाद चलने की वजह से नवाज कोई प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे, ऐसा नहीं लगता. क्योंकि आलिया का कहना है वह विवाह करने के पक्ष में नही है. बच्चों की कस्टडी से चिंतित पर्दे के एक अकेले अंदाज के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए यह खबर राहत की हो सकती है और आलिया सिद्दीकी के लिए भी सुकून देने वाला तो है ही.हम शुभ कामना ही करेंगे.

Advertisment
Latest Stories