Advertisment

‘ मेहरमा’ का बेहद प्यारा है ये सॉंग, Zee5 पर हो चुका है रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘ मेहरमा’ का  बेहद प्यारा है ये सॉंग,  Zee5 पर हो चुका है रिलीज

इस सीजन का लव एंथम ‘मेहरमा’ रिलीज हो चुका है...

चुड़ैल्स की शानदार सफलता के बाद, ZEE5 ज़िंदगी का अगला ओरिजिनल ‘एक झूठी लव स्टोरी’ प्रारंभ करने के लिये तैयार है। ‘एक झूठी लव स्टोरी’  हल्के-फुल्के अंदाज वाली एक नई कहानी है, जिसमें प्यार और जिन्दगी की जटिलताओं को दिखाया गया है। इस जश्‍न में चार-चांद लगाने के लिये, प्लेटफॉर्म ने अपना ओरिजिनल गीत ‘मेहरमा’ भी रिलीज किया है, जो इस सीजन का नया लव एंथम होगा।

‘मेहरमा’ अभी सुनें:

Advertisment

इस मधुर गीत को मस्ताहसन खान और जेनब फातिमा सुल्तान ने गाया है। इसे साद सुल्तान ने अपने संगीत से सजाया है, जिन्होंने पी जाऊं, लाइयां लाइयां, अखियां नू रहन दे और बलिये जैसे हिट गीत कंपोज किये हैं। इस गीत के मंत्रमुग्‍ध करने वाले बोल दिवंगत शकील सोहैल ने लिखे हैं।

साद सुल्तान ने कहा, ‘‘एक झूठी लव स्टोरी के लिये ओरिजिनल साउंडट्रैक को कम्पोज करना और उसे उमेरा द्वारा लिखी तथा मेहरीन जब्बार द्वारा निर्देशित इस खूबसूरत कहानी में फिट करना एक सुखद अनुभव था। मोशन कंटेन्ट ग्रुप और ZEE5 के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्‍छा रहा, उन्होंने हम पर पूरा भरोसा किया और हमें सहयोग दिया। यह गाना बहुत ही मधुर और सुकून देने वाला है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे!’’

‘ मेहरमा’ का  बेहद प्यारा है ये सॉंग,  Zee5 पर हो चुका है रिलीज

निर्देशक मेहरीन जब्बार ने कहा, ‘‘मेहरमा एक खूबसूरत गाना है, जो शो का मूड सेट कर देता है। यह सपने जैसा, जादुई और रोमांटिक है; और इसमें ताजगी का भी अहसास है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर याद रखेंगे।’’

‘एक झूठी लव स्टोरी’ सलमा और सोहेल की एक सादगीभरी कहानी है। ये दोनों किरदार इस शो के अन्‍य किरदारों की तरह ही हैं और अपने लिए एक आदर्श पार्टनर ढूंढने के सफर पर निकले हैं। यह मनोरंजक ड्रामा जिंदगी की जटिलताओं और ऐसे किरदारों से भरा हुआ है जिनसे आप तुरंत जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। यह हरेक इंसान की कहानी है। इस संपूर्ण कहानी को बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा जीवंत किया गया है। हल्के-फुल्क अंदाज वाला यह फैमिली ड्रामा निश्चित रूप से आपको हंसाएगा और मध्यम वर्गीय परिवारों द्वारा सच्चे प्यार को ढूंढने की अपेक्षाओं के संघर्ष को दिखाएगा।

‘एक झूठी लव स्टोरी’ को उमेरा अहमद ने लिखा है और इसका निर्देशन किया है मेहरीन जब्‍बार ने। इसमें बिलाल अब्‍बास खान और मदीहा इमाम मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे। साथ ही दर्शकों को किरण हक़, हिना बयात, मरियम सलीम, बियो राणा ज़फर, मोहम्मद अहमद और फवाद खान जैसे कई चर्चित कलाकारों को भी देखने का मौका मिलेगा।

‘एक झूठी लव स्टोरी’ का प्रीमियर 30 अक्टूबर, 2020 को केवल ZEE5 पर होगा

#मेहरमा #ZEE5
Advertisment
Latest Stories