OTT Latest Release: जानिए OTT पर आज रिलीज़ हुई ये एंटरटेनिंग सीरीज़

| 06-01-2023 1:23 PM 20
OTT Latest Release: Know this entertaining series released on OTT today
Source : Mayapuri OTT Latest Release: Know this entertaining series released on OTT today    

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए आज का दिन बहुत खास है. नए साल के इस नए हफ्ते  में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक बढ़कर धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होने जा रही है. तो चलिए जानते है ऐसी कुछ चुनिंदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म और वेब सीरीज़ के बारे में जो आप घर बैठे देख सकते है और अपने वीकेंड के साथ साथ अपने इस हफ्ते को भी एंटरटेनिंग बना सकते हैं. 

ताजा खबर (Taaza Khabar)

'बीबी की वाइन' से सबके दिल में जगह बना चुके यूट्यूबर भुवन बाम एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. भुवन के फैंस ये जानकर बहुत एक्ससिटेड होंगे की आज भुवन की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज 'ताजा खबर' रिलीज़ हो गई है. इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरीज में भुवन वसंत गावड़े का किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

Bhuwan Bam OTT platform debut in Tazza Khabar

ऊंचाई (Uunchai)

बॉलीवुड की शानदार फ़िल्म 'ऊंचाई' सिनेमा घरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आज रिलीज़ हो गई है. दोस्ती की अनोखी मिसाल कायम करती ऊंचाई को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगप्पा भी लीड रोल में दिखने वाले हैं.

UUNCHAI-Amitabh Bachchan

मुंबई माफिया- पुलिस वर्सेज अंडरवर्ल्ड (Mumbai Mafiya- Police Vs Underworld)

अंडरवर्ल्ड पर वैसे तो कई फिल्में बनी है लेकिन अंडरवर्ल्ड की असली दास्तां दर्शाती ये डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'मुंबई माफिया-पुलिस वर्सेज अंडरवर्ल्ड' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. 


 

Mumbai Mafia police vs the underground

द पेले ब्लू आई (The Pele Blue Eye)

नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज़ 'द पेले ब्लू आई' को आप बिल्कुल भी देखना न भूलें, क्योंकि ये एक थ्रिलिंग फ़िल्म है जो लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है, और अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो इस वेब सीरीज़ को ज़रूर देखें. 


 

Netflix's The Pale Blue