/mayapuri/media/post_banners/3b23c39bf834d28c10fea831eb3a8c845703bf9eb6e5fa248892a11e872419c9.jpg)
के.रवि (दादा)
आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जब कंगना रनौत ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉक अप के जरिए अपने बोल्डनेस का दम भरेंगी। कंगना रनौत की जेल अब खुल चुकी है। रियलिटी शो की इस जेल में कंट्रोवर्शियल सेलेब्स का स्वैग से स्वागत भी किया जा रहा है। क्वीन अभिनेत्री ने अपने बेबाक अंदाज से 'लॉक अप' शो की शुरूआत कर दी है। और इस एपिसोड के शुरू होते ही अभिनेत्री पायल रोहतगी के बेबाक पन ने कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/1e782401c1c2cf4116e94edc3b75452a0bd1f351bb3894c92e8cb9acde697f1c.jpeg)
27 फरवरी के पहले ही एपीसोड में कंगना रनौत और प्रतियोगी पायल रोहतगी के बीच नोकझोंक देखी गई। जब एक पत्रकार ने पायल को पूछा की अल्ट बालाजी को सेमी पोर्न प्लेटफार्म हैं और आज आप उन्हीं के शो का हिस्सा हैं ऐसी में पायल ने एक करारा जवाब दिया और कहा कि' जीवन विरोधाभासों से भरा हुआ है। कुछ साल पहले एकता के प्रति कंगना का अलग दृष्टिकोण था लेकिन आज 'लॉक अप' शो की निर्माता एकता कपूर हैं और वे खुद होस्ट हैं। ऐसे में कंगना से पायल से उनका उदाहरण न देते हुए सीधे–सीधे बात का जवाब देने के लिए कहा। तब पायल ने कहा कि ऐसा वो कंगना की मौजूदगी में कह रही है। अगर कंगना की जगह कोई और होता तब भी वो किसी और का उदाहरण देती। फिर क्या तो कंगना और पायल में शुरू हो गई बातो की नोंक झोंक।
/mayapuri/media/post_attachments/6c20edce02cc3f7408b71eea69aa6bc6b03a2a7a40da9e7619ae95161d292f65.jpeg)
कंगना ने पायल को कहा कि आप दूसरों के बारे में ही बात कर रही हैं अपने बारे में नहीं, ऐसे में पायल ने कंगना को जवाब में कहा कि आप ने भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात की जब आप चाहती हो। कंगना ने कहा कि आप अपने कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करे तो इस पर पायल ने जवाब देते हुए कहा कि आपने भी तो गंगुबाई का नाम लिया वो तो आपकी कंट्रोवर्सी नही थी। पायल की इन बातो ने कंगना को खामोश कर दिया। पायल ने कहा कि अल्ट बालाजी ने उन्हें गंदी बातो के लिए अप्रोच किया था जो उन्हे पसंद नही आया लेकिन इस शो से जुड़ने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2499c71ff808ffe57ef170cbc00715c44d93ca730cb6f8c4eff7f3e30e17cf63.jpeg)
पायल ने बड़ी ही चतुराई और सहजता से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और अब वो कंगना और एकता के लॉक अप की अग्निपरीक्षा के लिए एक दम तैयार हैं जिसकी झलक उन्होंने पहले ही एपिसोड में दे दी।
/mayapuri/media/post_attachments/2185b8828930de10177a4b2517874d413ef7158bf2f75587dd854cef665816d2.jpeg)
'लॉक अप' शो में सभी कंटेस्टेंट्स पर 24x7 नजर रखी जाएगी। इसे MX player के OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। इस शो को बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है। इस शो को आप Alt BalaJi और MxPlayer App पर देख सकते हैं। वहीं एक और बात बता दें कि रवीना टंडन जेलर की भूमिका निभाते नज़र आएंगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)