/mayapuri/media/post_banners/1d8cfae436ea781d50bda9526d0e8c2aef57efbc35e73e89dcb86df57bc85ce6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉक अप' जब से शुरू हुआ है तभी से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होते ही रहते है। वहीं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल साथ ही साथ लॉक अह की मशहूर कंटेस्टेंट पूनम पांडे ने शो में कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए है।
/mayapuri/media/post_attachments/dedd97d394a796220376978542cdbdf9e874c8cb7eedb114410e8a7f3b3942e1.jpg)
आपको बता दें कि, हाल ही में एक एपिसोड में पूनम पांडे सबके सामने खुले आम नहाती नजर आई है। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग काफी आश्चर्य में है। इसी के साथ वायरल हो रही तस्वीरों में पूनम पांडे को बिकिनी में नहाते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान पायल रोहतगी उन पर पानी डालती नजर आ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/9a9fc26537cad5277966decf2d0794f866ce700e47662c61fb0666b27f70788f.jpg)
वहीं इन फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के नजर आ रहे है और साथ ही पूनम पांडे को ट्रोल भी कर रहे है। इससे पहले भी शो में एक बार पूनम पांडे ने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारती नजर आई थी। जिसके बाद अब पूनम खुलेआम नहाती नजर आई है। इसी के साथ शो के मेकर्स ने पूनम पांडे के इस को हटाने का भी फैसला किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/bf44b1bb316d93e37ee4802e2690772701203f1260b8a088b2c84eafc685b57c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)