/mayapuri/media/post_banners/a7c91c3ab1d16ae13b9ff3f0296108b3610953e0c510bc18f09366198660ab16.jpg)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिग' (Monica, O My Darling) में नजर आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म की स्टार कास्ट की एक झलक शेयर की है. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिकंदर खेर और आकांक्षा रंजन कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/Ch1dGxCJU84/?utm_source=ig_web_copy_link
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, "ये सब डार्लिंग्स इन वन फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिग' जल्द आ रही है".
“O My Darlings, give us a first look!”
— Netflix India (@NetflixIndia) July 28, 2021
^ Us to the cast of Monica, O My Darling before they showed us these images.@RajkummarRao @humasqureshi @radhika_apte @akansharanjan #SukantGoel #BagavathiPerumal #ZaynMarieKhan @MatchboxShots @Vasan_Bala #YogeshChandekar pic.twitter.com/5Xg3aYj7ne
आपको बता दें कि फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी. जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे.