-यश कुमार
रेटिंग – 3.5/5 stars
साल 2020 और 2021 में कोरोना काल की वजह से काफी सारे फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया और अब इसी चीज़ को आगे बढ़ाया है हाल में रिलीज़ हुई फिल्म गहराइयाँ के निर्माताओं ने भी। गहराइयाँ रिश्तों के उप्पर बनाई गयी एक गंभीर फिल्म है जिसके मुखिया भूमिका में हमे नज़र आयी है दीपिका पादुकोण, अनन्य पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा और इस फिल्म के निर्देशक हैं शकुन बत्रा और ये फिल्म इस वक़्त OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो के उप्पर दर्शाई जा रही है जिसे सभी लोग देख सकते हैं।
गहराइयाँ फिल्म की कहानी अलीशा (दीपिका पादुकोण), टिया (अनन्या पांडेय), ज़ैन (सिद्धांत चौत्र्वदी) और करण (धैर्य करवा) की ज़िन्दगियों के उप्पर आधारित है। अलीशा और करण एक कपल होते हैं जहाँ अलीशा एक योगा ट्रेनर होती हैं वहीँ करण एक राइटर होते है और उन दोनों के रिश्तों में आये दिन कहा सुनी होती रहती है और साथ साथ पैसों के चलते भी उनके हाथ काफी तंग भी रहते है और वहीं दूसरी तरफ टिया और ज़ैन अब बोहत ही जल्द शादी करने वाले होते हैं, ज़ैन एक बिजनेसमैन हैं और काफी पैसे वाले हैं, वहीँ टिया और अलीशा रिश्ते में चचेरी बहने लगती हैं लेकिन परिवार की लड़ाई की वजह से बचपन से दूर रहती हैं और काफी सालों बाद टिया और अलीशा अपने साथियों के साथ एक साथ मिलते हैं और वहां पर अलीशा की मुलाकात होती है ज़ैन से जिसके बाद उन दोनों को नज़दीकियां काफी ज़ादा बढ़ना शुरू हो जाती है और वो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं लेकिन टिया और करण इस बात से बिलकुल अनजान होते हैं। तो अब क्या टिया और करण को अलीशा और ज़ैन की सच्चाई पता लग पाएगी या नहीं और क्या होगा आखिर अलीशा और ज़ैन के इस रिश्ते का ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा जो की अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ चुकी हैं।
गहराइयाँ की सबसे अनुभवी अभिनेत्री हैं दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस फिल्म में जान डाली है और जब जब दीपिका स्क्रीन पर अति है लोगों के दिल को ज़रूर छू लेती है, दीपिका ने अपना काम काफी अच्छे तरीके से निभाया है और हर किसम के भावनाओ को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से पेश किया है, वहीं फिल्म की दूसरी अभिनेत्री अनन्या पांडेय का काम भी ठीक ठाक है और वो अपने रोल में काफी जचिं हैं और सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने भी अपना काम ठीक तरीके से किया है। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के काफी सारे रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं लेकिन इन दोनों की एक साथ की जोड़ी अपना जादू इतने अच्छे तरीके से नहीं चला पायी और दीपिका के आगे सिद्धांत काफी ठन्डे साबित हुए हैं। फिल्म के निर्माता शकुन बत्रा ने फिल्म को काफी अँधेरे में दिखाया है जिस वजह से लोगों को ज़ादा रंगीन गाने और नज़ारे देखने को नहीं मिलने वाले हैं, वहीं रोहित शेट्टी की मसाला फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को ये फिल्म कहीं न कहीं निराश भी कर सकती है। फिल्म में काफी सारे एडल्ट सीन होने के कारण ये फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। गहराइयाँ को एक बार अकेले में या दोस्तों के संग देखा जा सकता है।
-यश कुमार
रेटिंग – 3.5/5 stars
साल 2020 और 2021 में कोरोना काल की वजह से काफी सारे फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया और अब इसी चीज़ को आगे बढ़ाया है हाल में रिलीज़ हुई फिल्म गहराइयाँ के निर्माताओं ने भी। गहराइयाँ रिश्तों के उप्पर बनाई गयी एक गंभीर फिल्म है जिसके मुखिया भूमिका में हमे नज़र आयी है दीपिका पादुकोण, अनन्य पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा और इस फिल्म के निर्देशक हैं शकुन बत्रा और ये फिल्म इस वक़्त OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो के उप्पर दर्शाई जा रही है जिसे सभी लोग देख सकते हैं।
गहराइयाँ फिल्म की कहानी अलीशा (दीपिका पादुकोण), टिया (अनन्या पांडेय), ज़ैन (सिद्धांत चौत्र्वदी) और करण (धैर्य करवा) की ज़िन्दगियों के उप्पर आधारित है। अलीशा और करण एक कपल होते हैं जहाँ अलीशा एक योगा ट्रेनर होती हैं वहीँ करण एक राइटर होते है और उन दोनों के रिश्तों में आये दिन कहा सुनी होती रहती है और साथ साथ पैसों के चलते भी उनके हाथ काफी तंग भी रहते है और वहीं दूसरी तरफ टिया और ज़ैन अब बोहत ही जल्द शादी करने वाले होते हैं, ज़ैन एक बिजनेसमैन हैं और काफी पैसे वाले हैं, वहीँ टिया और अलीशा रिश्ते में चचेरी बहने लगती हैं लेकिन परिवार की लड़ाई की वजह से बचपन से दूर रहती हैं और काफी सालों बाद टिया और अलीशा अपने साथियों के साथ एक साथ मिलते हैं और वहां पर अलीशा की मुलाकात होती है ज़ैन से जिसके बाद उन दोनों को नज़दीकियां काफी ज़ादा बढ़ना शुरू हो जाती है और वो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं लेकिन टिया और करण इस बात से बिलकुल अनजान होते हैं। तो अब क्या टिया और करण को अलीशा और ज़ैन की सच्चाई पता लग पाएगी या नहीं और क्या होगा आखिर अलीशा और ज़ैन के इस रिश्ते का ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा जो की अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ चुकी हैं।
गहराइयाँ की सबसे अनुभवी अभिनेत्री हैं दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस फिल्म में जान डाली है और जब जब दीपिका स्क्रीन पर अति है लोगों के दिल को ज़रूर छू लेती है, दीपिका ने अपना काम काफी अच्छे तरीके से निभाया है और हर किसम के भावनाओ को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से पेश किया है, वहीं फिल्म की दूसरी अभिनेत्री अनन्या पांडेय का काम भी ठीक ठाक है और वो अपने रोल में काफी जचिं हैं और सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने भी अपना काम ठीक तरीके से किया है। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के काफी सारे रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं लेकिन इन दोनों की एक साथ की जोड़ी अपना जादू इतने अच्छे तरीके से नहीं चला पायी और दीपिका के आगे सिद्धांत काफी ठन्डे साबित हुए हैं। फिल्म के निर्माता शकुन बत्रा ने फिल्म को काफी अँधेरे में दिखाया है जिस वजह से लोगों को ज़ादा रंगीन गाने और नज़ारे देखने को नहीं मिलने वाले हैं, वहीं रोहित शेट्टी की मसाला फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को ये फिल्म कहीं न कहीं निराश भी कर सकती है। फिल्म में काफी सारे एडल्ट सीन होने के कारण ये फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। गहराइयाँ को एक बार अकेले में या दोस्तों के संग देखा जा सकता है।