Bigg Boss 17: टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 17वें (Bigg Boss 17) सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार भी 'बिग बॉस 17' को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे. 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से टीवी पर आने वाला है. जिसे शुरू होने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं. वहीं दर्शकों के बीच इस बात को लेकर बज बना हुआ है कि आखिर शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में नजर आएंगे.
बिग बॉस 17 के फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम देखिए यहां
Some Confirmed names for #BiggBoss17
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 4, 2023
1 #AnkitaLokhande and
2 #VickyJain
3 #ArmaanMalik and
4 #PayalMalik
5 #IshaNalviya and
6 #AbhishekKumar
7 #AishwaryaSharma and
8 #NeilBhatt
There are more names you read on different portals, but we couldn't confirm them as of now
1. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
2. अरमान मलिक और पायल मलिक
3. ईशा नलविया
4. अभिषेक कुमार
5. ऐश्वर्या शर्मा
6. नील भट्ट
?si=-2Z0gKSkzh6whYBQ
बिग बॉस सीजन 17 की प्राइज मनी
वहीं इस बार बिग बॉस 17 का पूरा खेल 'दिल, दिमाग और दम' पर कैसे आधारित होगा. बिग बॉस 17 सीजन 17 की प्राइज मनी करीब 50 लाख रुपये रखी गई हैं. यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि प्राइज मनी के साथ कई अन्य सामान, जैसे कॉन्ट्रैक्ट और ऑटोमोबाइल भी सौंपे जाएंगे. इस खबर में सच्चाई है ये तो आने वाले समय ही बताएगा.