/mayapuri/media/post_banners/c8ed59c73e42d9b3087082255c29553dbf1dc55096f06b7bb00d170b3e10a338.jpg)
हिंदी फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने करियर में जो ऊँचाइयाँ हासिल की है शायद ही कभी कोई हासिल कर पाया है. फिलहाल इस दौर की बात करें तो फिल्म पठान (Pathaan) की शानदार सक्सेस के बाद उन्होंने ये साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/6e3c0b4d2637dc030f110a801b72e17ff363e92cdd9e55713f7f788e0b1577c0.jpg)
अब अगर आप भी सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्मों के फैन हैं, तो आप शाहरुख की फिल्मों को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflixs) पर देख सकते हैं.
- 2015 में आई फिल्म दिलवाले (Dilwale)
साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दिलवाले' शाहरुख़ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में आपको शाहरुख एक्शन, कॉमेडी और रोमांस सब करते नज़र आएंगे यानी फुल एंटरटेनमेंट का पैकेज आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. साथ ही शाहरुख खान, काजोल देवगन, वरुण धवन और कृति सेनन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स को देखना चाहते हैं और मज़े उठाना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.
- 2013 में आई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का लुफ्त भी अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और किंग खान शाहरुख खान की बेहतरीन केमिस्ट्री आपको देखने को मिलेगी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बेहद ही एंटरटेनिंग है.
- 2016 में आई फिल्म डियर जिंदगी (Dear Zindagi)
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' दोनों एक्टर्स के लिए एक खास फिल्म है. अगर आप भी दोनों एक्टर्स के फैन हैं तो यकीनन आपको शाहरुख और आलिया की ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए और यकीनन आपको ये फिल्म बेहद पसंद भी आएगी. फिल्म 'डियर जिंदगी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आपके लिए मौजूद है.
- 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
बॉकबस्टर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' शाहरुख की बेस्ट फिल्मों में से एक है. शाहरुख की ये फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी समेत कई एक्टर्स ने एक साथ काम किया है. साथी आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज़्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)