Shahid Kapoor in Desi Vibes With Shehnaaz Gill : जानिए शहनाज़ गिल क्यों करती हैं शाहिद पर शक?

| 10-02-2023 4:13 PM 7
Shahid Kapoor in Desi Vibes With Shehnaaz Gill
Source : Mayapuri Shahid Kapoor in Desi Vibes With Shehnaaz Gill

बॉलीवुड में बहुत काम समय में जाने माने चेहरों में शामिल हो चुकी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के साथ साथ अपने चैट शो में भी सेलेब्स के साथ मस्ती करती दिखती हैं. शहनाज़ का चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) बहुत कम समय में सबका पसंदीदा और पॉपुलर शो बन गया है. 

Desi Vibes with Shehnaaz Gill

 

शहनाज़ के शो में बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे अपने फिल्मों के प्रोमोशंस और शहनाज़ से गुफ्तगू करने आते हैं. शो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के बाद शो में बी-टाउन के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नज़र आए थे. 

_shehnaaz_gill

 

शहनाज गिल सभी गेस्ट्स के साथ ढेर सारी मस्ती करती हैं. ऐसे में उनके फेवरेट स्टार शाहिद कपूर के साथ उनकी मस्ती कैसे फीकी पड़ सकती है. शहनाज ने शाहिद के साथ कई सारी बातें की. शहनाज ने शो में शाहिद की शादी का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस ने जाहिर किया कि शाहिद ने शादी करके कई लड़कियों के दिल तोड़ दिए हैं.

 

शहनाज़ ने शादी का किया जिक्र

दरअसल, शो में बात चल रही थी शाहिद कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) के बारे में. शाहिद ने शहनाज़ के सामने पनि बात रखते हुए बताया कि वह इस सीरीज में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं शहनाज़ ने कहा कि वह नहीं मानती हैं कि वो विलेन हैं, क्योंकि वह इतने हैंडसम हैं. वह हीरो हैं. आगे शहनाज़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि  “पता है आपने इतनी जल्दी शादी करके कितनी लड़कियों के दिल तोड़ दिए हैं.” तभी शाहिद ने कैमरे की ओर देखते हुए सॉरी बोलते हैं. एक्टर का रिएक्शन पर शहनाज कमेंट करती हैं और कहती हैं, “मुझे डर लग गया. अजीब सा था.” शाहिद कहते हैं कि उन्होंने बस सॉरी बोला है, क्योंकि उन्होंने दिल तोड़ा है, लेकिन अब वह वापस नहीं जा सकते हैं, क्योंकि बहुत देर हो चुकी है.

Shehnaaz Gill with shahid kapoor farzzi promotion

 

शहनाज़ ने शाहिद पर किया शक

शहनाज़ गिल ने शाहिद को कॉम्पलीमेंट भी किया और कहा कि वह लॉयल हैं. हालांकि, शाहिद को लगता है कि शहनाज़ उनकी लॉयलटी पर शक कर रही हैं. शहनाज़ कहती हैं कि, “आप बहुत लॉयल हो ना.” शाहिद ने शहनाज़ को टोकते हुए कहा, “ना में भी सवाल था. मतलब आप श्योर नहीं हो. आप लॉयल हो ना? लड़कियां ऐसे ही पूछती हैं सवाल. वह कभी सीधे सवाल नहीं करती हैं.आजकल लड़कों पर भरोसा उठ गया है.” 

shahid-kapoor-shehnaaz-gill-conversation

 

हालांकि शो में दोनों ने बहुत मस्ती और मज़ा किया जिससे देखने के बाद उनके फैंस बहुत खुश भी नज़र आए.